
जेपीसी अस्पताल में महिला रोगी के यौन उत्पीड़न मामले पर दिल्ली में सियासत शुरू।
Delhi Crime: राष्ट्रीय राजधानी के जग प्रवेश चंद्र (JPC) अस्पताल में यौन उत्पीड़न का शिकार हुई महिला की जीटीबी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला को बेहतर उपचार के लिए जीटीबी अस्पताल रेफर किया गया था। जहां बुधवार को उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार, जेपीसी अस्पताल में यौन उत्पीड़न की यह घटना 21 जून की है। 23 जून को न्यू उस्मानपुर थाने में महिला के साथ छेड़छाड़ की सूचना दर्ज की गई। प्राथमिक जांच में पता चला कि इलाज के दौरान महिला वार्ड से बाहर निकली थी। इसी बीच कथित तौर पर एक अन्य मरीज ने उसके साथ यौन उत्पीड़न किया।
डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि इस घटना की शिकायत के आधार पर पुलिस ने न्यू उस्मानपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया था। महिला का मेडिको-लीगल केस (MLC) तैयार किया गया था और शुरुआती जांच में उसके शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं पाए गए। पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों की पुष्टि होने के बाद मामले में आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर इस घटना पर दिल्ली में सियासत भी शुरू हो गई है। आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली में कांग्रेस शासन की याद दिलाते हुए सीएम रेखा गुप्ता से कई सवाल पूछे हैं।
AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने अपने सोशल मीडिया 'X' अकाउंट पर लिखा "दिल्ली सरकार के सरकारी अस्पताल (जग प्रवेश चंद्र अस्पताल) में एक मरीज़ का निर्मम बलात्कार हुआ, और महिला की मौत हो गई। मेरे रेखा गुप्ता जी से कुछ सवाल हैं। एक अस्पताल में मरीज़ के साथ इतनी हैवानियत कैसे संभव है? क्या सभी सिक्योरिटी गार्ड और प्रशासन सो रहा था? अस्पताल में CCTV कैमरा ख़राब थे? अस्पताल में मरीज़ के साथ ऐसा कैसे हो सकता है?"
सौरभ भारद्वाज ने अपनी एक दूसरी पोस्ट में लिखा "दिल्ली अब फुलेरा पंचायत बन गई है। इससे पहले दिल्ली के अस्पताल में मरीज़ के बलात्कार और मृत्यु की घटना कभी नहीं सुनी गई। 2013 अक्टूबर में कांग्रेस सरकार के समय इसी जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में मरीज़ के साथ बलात्कार की घटना हुई थी , मृत्यु नहीं हुई थी। क्या फिर वही पुरानी सरकारी व्यवस्था वापिस आ गई है? क्या अब शिक्षा और स्वास्थ्य का पुराने वाला हाल होने वाला है? क्या प्राइवेट स्कूल माफिया और प्राइवेट अस्पताल माफिया की वापसी हो गई है?"
Published on:
26 Jun 2025 12:23 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
