17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नई दिल्ली

दिल्ली में बाढ़ का खतरा: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने यमुना किनारे बसे लोगों को बाहर लगे टेंट में किया शिफ्ट

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यमुना किनारे बसे लोगों को बाहर निकाला। लोग अपने घर नहीं कर रहर थे खाली। लोगो से खुद गुजारिश की और बाहर लगे टेंट में शिफ्ट किया।

Google source verification

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और आस-पास के इलाकों में बीते तीन दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण दिल्ली में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। शनिवार को हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से शाम 5 बजे तक 5,03,935 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद दिल्ली के निचले इलाके में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। इसी के मद्देनजर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने खुद लोगो से अपील की और सुरक्षित स्थानों में जाने को कहा। लेकिन जब लोग नहीं माने को सिसोदिया ने लोगों से गुजारिश की और फिर खुद उन लोगों को घर से बाहर निकाल कर बाहर लगे टेंट में शिफ्ट करवाया। इससे पहले दिल्ली सरकार ने शनिवार को आपातकालीन बैठक बुलाई। जिसके बाद अधिकारी निचले इलाकों से लोगों को निकालकर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने के काम में जुट गए हैं। इसके अलावे हरियाणा सरकार ने यमुनानगर जिले में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर दी जानकारी

आपको बता दें कि आपातकालीन बैठक के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि हरियाणा ने 5 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा है। सीएम केजरीवाल ने एक दूसरे ट्वीट में कहा कि ‘यह पानी कल शाम तक दिल्ली पहुंचेगी’। इससे पहले दिल्ली प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों तक ले पहुंचाने की मुहिम शुरू कर दी है और आम लोगों से सहयोग की अपील की है। दिल्ली सरकार ने सभी विभागों को अलर्ट पर रखा है। प्रशासन ने कहा है कि किसी भी तरह के बाढ़ से जुड़ी आपात स्थिति के लिए कंट्रोल रूम 1077 पर संपर्क करें।