
महिलाओं के बाद अब दिल्ली सरकार ने किया कंस्ट्रक्शन मजदूरों को फ्री बस पास देने का ऐलान
दिल्ली सरकार ने बुधवार को कंस्ट्रंक्शन वर्कर्स के लिए एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि राज्य में अब कंस्ट्रक्शन श्रमिकों को बस में यात्रा करने के लिए पैसे नहीं देने होंगे। महिलाओं को मुफ्त बस सेवा के रूप में बड़ी सौगात देने के बाद आप पार्टी के मुखिया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली में निर्माण कार्यों से जुड़े मजदूरों को दिल्ली की बसों में किराया नहीं देना पड़ेगा और अब से दिल्ली की बसों में मजदूर फ्री में यात्रा कर सकेंगे।
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में निर्माण क्षेत्र के मजदूरों को बड़ी राहत देते हुए उन्हें बस के पास निशुल्क देने का निर्णय किया है। सिसोदिया ने दिल्ली सचिवालय में आयोजित एक कार्यक्रम में कुछ मजदूरों को बस पास भी दिए। उन्होंने कहा कि पहले सभी निर्माण मजदूरों को रोजाना के सफर पर कहीं न कहीं 1000 से 3000 रुपए प्रति माह के बीच खर्च करना पड़ता था। अब बस पास मिलने से उनका आने जाने का खर्च बच जाएगा और उस धन को वे अपने परिवार पर खर्च करें, कहीं और बर्बाद न करें।
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का लक्षद्वीप प्रशासन को निर्देश - 'मिड डे मील में बच्चों को देते रहिए मीट-चिकन'
सिसोदिया ने कहा, "निर्माण स्थल पर काम कर रहे बेलदार, मिस्त्री, बढ़ई, इलेक्ट्रिशन, गार्ड और अन्य मजदूर इसका लाभ उठा सकते हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का प्रयास है कि मजदूरों की अधिकतम सहायता की जाए। ये दिल्ली के निर्माता हैं।" उन्होंने आगे कहा कि पिछले एक वर्ष में केजरीवाल सरकार ने 10 लाख दिल्ली में पंजीकृत कामगारों को 600 करोड़ रुपए दिए हैं, जो पूरे देश में अब तक कामगारों में बांटी गई सबसे बड़ी राशि है।
आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने 2019 में महिलाओं के लिए बसों में मुफ्त सफर करने की योजना शुरुआत की थी। अब मजदूरों के लिए फ्री बस पास इन मजदूरों को दिया जाएगा जो कंस्ट्रक्सन कार्य से जुड़े हुए हैं। बसों में यह पास दिखाने पर उनसे पैसे नहीं लिे जाएंगे।
यह भी पढ़ें: 73 सालों से भारत की इस ट्रेन में लोग फ्री में कर रहे है सफर, नहीं लगता रेल टिकट
Published on:
05 May 2022 10:33 am
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
