
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने मेहराम नगर में बन रहे डॉ बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस के निर्माण कार्यों का जायजा लिया।
साउथ दिल्ली के मेहराम नगर में आईजीआई एयरपोर्ट के पास तैयार हो रहे इस नए स्कूल का जायजा लेते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि इस स्कूल की नई बिल्डिंग का डिजाइन बच्चों के ओवरऑल डेवलपमेंट को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इस स्कूल की बिल्डिंग आम स्कूलों से अलग होगी और स्कूल की पूरी बिल्डिंग बच्चों के लर्निंग प्रोसेस में योगदान देगी। दिल्ली सरकार के अनुसार स्कूल का डिजाइन इस तरह तैयार किया गया है। जिससे स्कूल की छत का भी पूरी तरह से उपयोग किया जा सकेगा। इस स्कूल बिल्डिंग की छत पर ही आउटडोर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज को ध्यान में रखते हुए बास्केटबॉल, टेनिस और वॉलीबॉल कोर्ट तैयार किया जाएगा।
स्थापित किया जाएगा रेन-वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम
दिल्ली सरकार के अनुसार इस स्कूल में एक सेमी ओलंपिक साइज स्विमिंग पूल को भी तैयार किया जाएगा। स्कूल में 55 क्लासरूम तैयार किए जाएंगे। इसके अलावा सभी तकनीकों और संसाधनों के साथ आठ लैब बनाई जाएंगी। साथ ही स्कूल की बिल्डिंग में रेन-वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम जैसी आधुनिक सुविधाएं स्थापित की जाएगी। स्कूल में 750 लोगों की क्षमता वाले एक ऑडिटोरियम के साथ-साथ एक हजार लोगों के बैठने की क्षमता वाले ओपन एंफीथिएटर का निर्माण भी किया जाएगा। यह स्कूल जुलाई तक बनकर तैयार हो जाएगा। जिसमें बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ खेल संबंधी सभी वर्ल्ड-क्लास सुविधाएं मौजूद होंगी। गर्मियों में स्कूल को ठंडा रखने के लिए रेडिएंट कूलिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाएगा। जिससे क्लासरूम का तापमान सामान्य तापमान से 8 से 10 डिग्री तक कम होगा।
स्कूल में तैयार होगा ऑडिटोरियम व ओपन एंफीथिएटर
दिल्ली सरकार के अनुसार पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों के शारीरिक विकास के लिए और खेल के प्रति बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए स्कूल में वर्ल्ड क्लास स्पोर्ट्स फैसिलिटीज विकसित की जाएंगी। स्कूल की छत पर बास्केट बाल कोर्ट, टेनिस कोर्ट और वॉलीबॉल कोर्ट तैयार किया जाएगा तो खुद में काफी अनूठा होगा। स्कूल में 800 लोगों की बैठने की क्षमता वाले एक भव्य ऑडिटोरियम का भी निर्माण किया जाएगा। ये ऑडिटोरियम सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा और इसका प्रयोग स्कूल में होने वाले विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ-साथ बड़े कांफ्रेंस के लिए भी किया जा सकेगा। इसके साथ ही स्कूल में 1000 लोगों की क्षमता वाले एक ओपन एमपी थिएटर भी तैयार किया जाएगा।
Published on:
31 Jan 2023 10:09 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
