25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi News: वर्कर्स के लिए लॉन्च हुआ ‘मिशन कुशल कर्मी’ प्रोग्राम, मिलेगी ट्रेनिंग,सैलरी में 8 हजार तक की होगी बढ़ौतरी

वर्कर्स को कई बेहतर तकनीकी कार्यों को सिखाते हुए उनकी क्षमताओं को बेहतर करने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से 'मिशन कुशल कर्मी' कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम की बदौलत वर्कर्स की जिंदगी को बेहतर बनाया जाएगा। इसके लिए दिल्ली सरकार के दिल्ली स्किल एंड एंत्रप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी व दिल्ली कंस्ट्रक्शन बोर्ड के साथ मिलकर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत उनका अपस्किलिंग करेगी। इस प्रोग्राम से श्रमिकों की ट्रेनिंग पूरी होने के बाद हर वर्कर को 4200 रुपये का वेज कंपनसेशन मिले

2 min read
Google source verification
Delhi News: वर्कर्स के लिए लॉन्च हुआ 'मिशन कुशल कर्मी' प्रोग्राम, मिलेगी ट्रेनिंग,सैलरी में 8 हजार तक की होगी बढ़ौतरी

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया मिशन कुशल कर्मी कार्यक्रम को लॉन्च करते हुए।

दिल्ली सरकार की तरफ से वर्कर्स को बेहतर सुविधा देने के लिए "मिशन कुशल कर्मी" कार्यक्रम लॉन्च किया गया है। दिल्ली स्किल एंड एंत्रप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (DSEU) व दिल्ली कंस्ट्रक्शन बोर्ड (DSB) के साथ मिलकर कंस्ट्रक्शन वर्कर्स स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के जरिए उनकी अपस्किलिंग की जाएगी। दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस कार्यक्रम को बुधवार को लॉन्च किया। इस अवसर पर दिल्ली विधानसभा के एजुकेशन स्टैंडिंग कमिटी की चेयरपर्सन व कालकाजी से विधायक आतिशी, डीएसईयू की उपकुलपति प्रो.निहारिका वोहरा व कंस्ट्रक्शन बोर्ड के सचिव अरुण कुमार झा कार्यक्रम के लॉन्च पर शामिल हुए।

वर्कर्स बनेंगे बेहतर कारीगर

डिप्टी सीएम व श्रम मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली स्किल एंड एंत्रप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी की तरफ से सिम्पलेक्स, नरेडको और इंडिया विजन फाउंडेशन के साथ मिलकर निर्माण श्रमिको, राजमिस्त्रियों को कुशल कारीगर बनाने के लिए यह कार्यक्रम शुरू किया गया है। यह प्रोग्राम बेहद खास है जहां 15 -15 दिन के एक विशेष ट्रेनिंग प्रोग्राम के जरीय श्रमिकों के अपस्किलिंग का काम किया जाएगा। इसके तहत 1 साल में 2 लाख श्रमिकों को विभिन्न क्षेत्रों में स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस प्रयास से अपस्किलिंग के साथ श्रमिकों की आय में भी 8 हजार तक की बढ़ोतरी होगी। साथ ही निर्माण कंपनियों को अच्छे, स्मार्ट तरीके से काम करने वाले श्रमिक मिलने से उनकी प्रोडक्टिविटी बढ़ेगी, काम भी बेहतर होगा, वेस्टेज कम होगा और भरपूर बचत भी होगी।

ट्रेनिंग के बाद बढ़ेगी इनकम

वर्कर्स की अपस्किलिंग के बाद उनकी आय में सुधार होगा। ट्रेनिंग के बाद हर महीने 3 हजार से 8 हजार रूपये तक उनकी आए बढ़ेगी। इंडस्ट्री के एक्सपर्ट्स की स्टडी के अनुसार इस ट्रेनिंग से गुजरने के बाद श्रमिकों की प्रोडक्टिविटी में 40 फीसदी की होगी बढ़ौतरी होगी। साथ ही उनकी गुणवत्ता में भी 25 फीसदी की वृद्धि और निर्माण के दौरान सामग्री की बर्बादी 50 फीसदी तक कम होगी| श्रमिकों के डोमेन स्किल्स और सॉफ्ट स्किल्स में होगा सुधार होगा और उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा। श्रमिकों में मानक सुरक्षा मानदंडों को लेकर समझ बेहतर होगी।

कंस्ट्रक्शन की मांग को देखते हुए जरूरी है कार्यक्रम

इस कार्यक्रम का मकसद अगले दो सालों में कंस्ट्रक्शन सेक्टर में उद्योग की मांग को ध्यान में रखते हुए 2 लाख से अधिक रजिस्टर्ड निर्माण श्रमिकों को अपस्किलिंग करनी है| निर्माण श्रमिकों को 120-घंटे (15 दिन) ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग दी जाएगी।