
चोरी कर छोड़ जाता था मोबाइल नंबर, पेटीएम से पैसे लेकर लौटाता था सामान, गिरफ्तार
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में अपराधियों को हौसला दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। दक्षिण-पश्चिम जिले की वसंत विहार पुलिस ने एक ऐसे नाबालिग चोर को पकड़ा है जिसका चोरी करने का अंदाज किसी फिल्मी स्टाइल से कम नहीं है। पुलिस के गिरफ्त में आ चुका नाबालिग चोर ने यह खुलासा भी किया है कि वह फिल्म से प्रेरित होकर ही इस तरह के चोरी को अंजाम देता था।
कैसे करता था चोरी
आपको बता दें कि नाबालिग चोर ने पुलिस को बताया है कि वह चोरी करने के बाद घटना स्थल पर अपनो मोबाइल नंबर छोड़ देता था। इसके बाद चोरी किए गए सामान की कीमत के बराबर पेटीएम से पैसे लेता था। जब पैसे मिल जाते थे तो फिर सामान को लौटा देता था। बता दें कि पुलिस ने इस तरह के चोरी के सात मामलों को सुलझाने का दावा किया है। पुलिस ने बताया है कि चार ऐसे मामलों में उसने पेटीएम से पैसा ले लिया था। दक्षिण-पश्चिम जिला पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि कटवारिया सराय, वसंत विहार में रहने वाले रजनीश के घर में पिछले सप्ताह चोरी हुई थी। रजनीश सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहा है। नाबालिग चोर ने रजनीश का लैपटॉप, मोबाइल व अन्य सामान ले गया था। लेकिन जब रजनीश ने अपने कमरे में देखा तो एक मोबाइल नंबर वहां लिखा हुआ मिला। रजनीश ने फौरन उसपर कॉल किया तो आरोपी ने कहा कि उसने चोरी की है और अब सामान वापस करने के बदले वह 30 हजार रुपए पेटीएम करेगा तो उसका सामान लौटा देगा। इस घटना की शिकायत रजनीश ने वसंत विहार थाने में की। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।
पुलिस ने शुरू की तहकीकात
आपको बता दें कि जब रजनीश ने मामले की शिकायत पुलिस में की तो फौरन गंभीरता के साथ पुलिस ने तहकीकात शुरू की। जांच के दौरान आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक जाल बिछाया। पुलिस ने तीन हजार रुपये पेटीएम करने का सौदा किया और पैसे पेटीएम करने के बहाने उसे अपने जाल में फंसा लिया। बीते मंगलवार को पुलिस ने आोरपी चोर को कन्हैया नगर, मजनूं का टीला से धर दबौचा। बता दें कि पुलिस ने आरोपी की पहचान मुजफ्फरपुर, बिहार निवासी के रूप में की है और जिसकी उम्र 17 वर्ष है। सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि आरोपी फर्राटेदार अंग्रेजी बोलता है और कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ा हुआ है। जांच में यह भी पता चला कि आरोपी के माता-पिता नहीं हैं। नाबालिग आरोपी ने पुलिस को बताया कि उन्हें इस तरह के चोरी करने का आइडिया हॉलीवुड फिल्म से मिली। वह इस तरह से सात वारदातों को अब तक अंजाम दे चुका है।
Published on:
15 Aug 2018 09:59 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
