
नई दिल्ली। देश में मॉब लिंचिंग की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। ताजा मामला है देश की राजधानी दिल्ली ( Delhi Mob Lynching ) की, जहां चोरी के शक में भीड़ ने एक नाबालिग को पीट-पीटकर मार डाला। इस घटना से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला
जानकारी के मुताबिक, आदर्श नगर इलाके में चोरी के शक में एक 14 साल के नाबालिग को भीड़ ने इतना पीटा कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना शुक्रवार की है।
बताया जा रहा है कि मृतक के मकान मालिक ने उस पर चोरी का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा शुरू कर दिया। मामला इतना गंभीर हो गया कि आस-पास के लोग भी वहां पहुंच गए। इसके बाद सबने मिलकर उसे पीटना शुरू कर दिया। लोगों की पिटाई से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
कुछ लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस की दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। कुछ लोगों का कहना है कि जब पुलिस पहुंची तो उसकी मौत नहीं हुई थी। लेकिन, अस्पताल ले जाते ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है।
ड्रग्स लेता था मृतक- पुलिस
पुलिस का यह भी कहना है कि अब तक इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार ( Delhi Mob Lynching ) कर लिया गया है। सभी से पूछताछ की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
हालांकि, पुलिस ने मृतक को लेकर एक और बयान दिया है। पुलिस के मुताबिक, मृतक ड्रग्स का आदी था और शायद इसी के चलते वह चोरी करने की नीयत से घर में घुसा होगा। फिलहाल, इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि वह चोरी करने गया था या नहीं। लेकिन, इस मॉब लिचिंग की घटना ने देश की राजधानी को झकझोर दिया है।
Updated on:
27 Jul 2019 12:59 pm
Published on:
27 Jul 2019 11:08 am
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
