
सोना पहनने को लेकर चर्चा में रहने वाले जूना अखाड़े का यह गोल्डन बाबा एक बार फिर सुर्खियों में
नई दिल्ली : हमेशा विवादों में रहने वाले गोल्डन बाबा एक बार फिर चर्चा में हैं। वह इन दिनों अपने कांवड़ यात्रा को लेकर चर्चा में हैं। बता दें कि सोना पहनने के अपने शौक के कारण वह हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बार जूना अखाड़े का यह महंत कांवड़ लेकर हरिद्वार से रवाना हुए हैं। बताया जा रहा है कि इस बार गोल्डन बाबा करीब 17 किलो सोना लेकर रवाना हुए हैं।
एक यात्रा में करते हैं सवा करोड़ खर्च
गोल्डन बाबा बताते हैं कि उनकी कांवड़ यात्रा पर करीब सवा करोड़ रुपए का खर्च आता है। जब वह पहली बार कांवड़ यात्रा पर निकले थे तो वह पांच किलो सोने के गहने पहनकर गए थे। इस बार वह 17 किलो सोने के साथ जा रहे हैं। वह इससे पहले 2007 और फिर 2012 में प्रयाग में हुए कुंभ मेले में भी शामिल रहे हैं।
पहले थे व्यावसायी
गोल्डन बाबा गोल्डन पुरी महाराज के नाम से भी प्रसिद्ध हैं। पहले वह व्यवसायी थे। उन्हें बिट्टू बाज लाइट के नाम से भी जाना जाता है। वह दिल्ली के गांधीनगर में दर्जी का काम करते थे। बाद हरिद्वार चले गए। कुछ दिनों बाद लौटे तो गांधीनगर में मंदिर बनवा दिया और धीरे-धीरे उसे आश्रम का रूप देकर महंत बन गए। गोल्डन बाबा के विदेश भक्त भी है, जिनमें लड़कियां भी शामिल है।
कई आपराधिक मुकदमे भी दर्ज हैं
बता दें कि गोल्डन बाबा पर कई आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। वह दिल्ली के पुराने हिस्ट्रीशीटर हैं। वह पहली बार चर्चा में तब आए, जब 2007 में 25 लाख की फिरौती के लिए किए गए अपहरण में उनका नाम आया। बताते हैं कि सुधीर उर्फ बिट्टू भगत के खिलाफ अपहरण और फिरौती समेत तरीबन 34 मामले विचाराधीन हैं। दिल्ली पुलिस के मुताबिक गोल्डन बाबा पर जबरन धन उगाही का भी आरोप हैं।
सोना पहनने का शौक है
गोल्डन बाबा सोने के काफी शौकीन हैं। इस बार वह 17 किलो के सोने का गहना पहन कर कांवड़ यात्रा पर निकले हें। इन गहनों की कीमत करोड़ों में बताई जाती है। वह अपने भक्तों से भी सोना ही लेते हैं।
बाबा के साथ तस्वीर के चलते केजरीवाल फंसे थे संकट में
बता दें कि गोल्डन बाबा की तस्वीर देश के कई मुख्यमंत्रियों के साथ है। इस वजह से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी संकट में फंस गगए थे। लगभग तीन साल पहले विधानसभा चुनाव के दौरान गोल्डन बाबा के साथ उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। इसके बाद विपक्ष ने केजरीवाल को जमकर घेरा था।
Published on:
01 Aug 2018 06:42 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
