31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्‍ली : सड़क पर पड़े लावारिश बैग में मिली लाश, मचा हड़कम्‍प

दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय के खालसा कॉलेज के सामने लावारिश बैग में लाश मिलने के बाद से हड़कम्‍प मचा हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification
khalsa college

दिल्‍ली : सड़क पर पड़े लावारिश बैग में मिली लाश, मचा हड़कम्‍प

नई दिल्‍ली : 15 अगस्‍त करीब है। इस वजह से पूरी दिल्‍ली में सुरक्षा व्‍यवस्‍था काफी कड़ी कर दी गई है। पिछले कुछ दिनों से खुफिया एजेंसियों के पास ऐसी खबर है कि स्‍वतंत्रता दिवस के रंग में भंग डालने के लिए आतंकी किसी खतरनाक घटना को अंजाम दे सकते हैं। ऐसे में अचानक एक फोन कॉल के जरिये पुलिस को जैसे ही यह खबर मिली की दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय के खालसा कॉलेज के ठीक सामने एक लावारिश बैग पड़ी है, वह तत्‍काल भागकर मौके पर पहुंची। बैग को अपने कब्‍जे में लिया और उस बंद पड़े बैग को खोला तो वह चौंक गई। उसमें टुकड़ों में कटी लाश थी। लाश की हालत काफी वीभत्‍स थी। इसे देखकर वहां मौजूद सारे लोग डर गए। इस घटना के बाद कॉलेज प्रशासन और छात्र-छात्राओं में हड़कंप मच गया। सभी डर के साए में जी रहे हैं।

पुलिस अज्ञात के खिलाफ हत्‍या का मामला दर्ज कर रही है जांच
पुलिस इसे हत्‍या का मामला मानकर चल रही है। अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर वह जांच पड़ताल में लगी है। आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है कि किसी ने उस बैग को छोड़ते किसी को तो नहीं देखा। इस बीच उसने शव को पोस्‍टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मृतक की पहचान करने में जुटी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज लेकर वह यह खंगालने में जुटी है कि कब और किस वक्‍त उस बैग को यहां छोड़ा गया है। साथ में वह इस उम्‍मीद में भी है कि फुटेज के माध्‍यम से उसे उस व्‍यक्ति की तस्‍वीर हासिल हो सकती है या फिर कोई अन्‍य सुराग मिल सकता है। पुलिस ने यह उम्‍मीद जताई कि वह जल्‍द ही हत्‍यारे को तलाश लेगी।


बड़ी खबरें

View All

नई दिल्ली

दिल्ली न्यूज़

ट्रेंडिंग