
Fee Hike in Delhi Schools: टॉयलेट में भी अटेंडेंट के साथ भेजे जा रहे बच्चे...दिल्ली में ‘आप’ नेता सौरभ भारद्वाज का बड़ा दावा
Fee Hike in Delhi Schools: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की भाजपा सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। ‘आप’ नेता सौरभ भारद्वाज ने अपने सोशल मीडिया ‘X’ अकाउंट पर लिखा “आज मिडिल क्लास अपनी नौकरी और काम धंधा छोड़कर सड़कों पर है और उनके बच्चों का उत्पीड़न हो रहा है क्योंकि अब दिल्ली में पूंजीपतियों की सरकार है।” इससे पहले ‘आप’ नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फेंस कर भाजपा सरकार पर स्कूलों में फीस बढ़ोतरी को लेकर आरोप लगाया था। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया कि दिल्ली में जबसे भाजपा की सरकार आई है। स्कूलों में फीस बढ़नी शुरू हो गई है।
आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा सरकार पर बिजली कटौती के बाद स्कूलों में फीस बढ़ोतरी कर मिडिल क्लास लोगों पर दूसरा बड़ा प्रहार करने का आरोप लगाया। उनका कहना था कि दिल्ली सरकार ने पहले बिजली कटौती की थी। अब एक अप्रैल से दिल्ली के निजी स्कूलों में फीस बढ़ा दी गई है। जो अब आम जनता के लिए एक और बोझ बन गई है। उन्होंने इसे मिडिल क्लास पर दूसरा बड़ा प्रहार बताया है।
सौरभ भारद्वाज का ये भी कहना है कि यह फीस बढ़ोतरी लगभग सभी स्कूलों में की गई है। हालांकि कुछ स्कूलों में 20 प्रतिशत तक फीस बढ़ाई गई है। जबकि कुछ स्कूलों ने 40 प्रतिशत फीस में बढ़ोतरी की है। उन्होंने यह भी दावा किया कि कुछ स्कूलों ने तो 82 प्रतिशत तक अपनी फीस बढ़ा दी है। दिल्ली में यह बहुत बड़ा बदलाव है। जो मिडिल क्लास बच्चों के माता-पिता के लिए आर्थिक दबाव बन सकता है। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के एक नामी स्कूल की द्वारका, वसंत कुंज और रोहिणी ब्रांच में फीस बढ़ाने के बाद बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। जब बच्चों के माता-पिता ने फीस नहीं भरी तो उन्हें लाइब्रेरी में बैठाया जा रहा है। इतना ही नहीं, बच्चों के टॉयलेट जाने के समय भी अटेंडेंट के साथ भेजा जा रहा है। ताकि बच्चे क्लास में न जाकर पढ़ाई में ध्यान न दें। यह स्थिति बच्चों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी चिंता का विषय बन गई है।
आम आदमी पार्टी ने इस आरोप के जरिए भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यह कदम दिल्ली के मिडिल क्लास परिवारों पर और अधिक वित्तीय दबाव डालने के लिए उठाया गया है। पार्टी ने सरकार से आग्रह किया कि वह इस मुद्दे का गंभीरता से संज्ञान ले और स्कूलों में फीस वृद्धि को रोके। ताकि आम आदमी को राहत मिल सके। इससे पहले आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की बिजली कटौती को लेकर भाजपा सरकार पर तीखा हमला किया था। हालांकि आतिशी ने यह मामला सदन में भी उठाया था।
दिल्ली में आम आदमी पार्टी बिजली कटौती को लेकर भाजपा सरकार पर हमलावर है। शुक्रवार को दिल्ली की कालकाजी विधायक और सदन में नेता प्रतिपक्ष ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया ‘X’ अकाउंट पर बिजली कटौती के कई ट्वीट शेयर किए। आम आदमी पार्टी का दावा है कि पिछले दस सालों में अरविंद केजरीवाल की सरकार के दौरान बिजली कटौती शून्य थी। इसके चलते दिल्ली के लोग इन्वर्टर और जेनरेटर इस्तेमाल करना लगभग भूल चुके थे, लेकिन दिल्ली में भाजपा की सरकार आते ही लोगों ने इन्वर्टर और जेनरेटर खरीदने शुरू कर दिए हैं।
Published on:
04 Apr 2025 01:37 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
