30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नई दिल्ली

दिल्ली के कुछ सरकारी स्कूलों में ऐसी सुविधाएं दी गई हैं जो कि निजी स्कूलों में भी नहीं हैः केजरीवाल

सीएम केजरीवाल ने बताया कि राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूलों में किस तरह से सुविधाएं बढ़ाई गई है जिससे स्कूलों के हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। उन्होंने बताया कि मौजूदा स्थिति में सभी स्कूलों में सुधार नहीं हुआ है लेकिन आने वाले दो-तीन वर्षों में उसमें भी सुधार कर लिया जाएगा।

Google source verification

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रविवार को महाराजा अग्रसेन सेवा संस्थान पहुंचे और वहां के लोगों को संबोधित किया। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने बताया कि राजधानी दिल्ली के सरकारी स्कूलों में किस तरह से सुविधाएं बढ़ाई गई है जिससे स्कूलों के हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। उन्होंने बताया कि मौजूदा स्थिति में सभी स्कूलों में सुधार नहीं हुआ है लेकिन आने वाले दो-तीन वर्षों में उसमें भी सुधार कर लिया जाएगा। केजरीवाल ने बताया कि कुछ स्कूलों में ऐसी सुविधाएं दी जा रही है जो कि निजी स्कूलों में भी नहीं मिल पा रही है। इसके अलावा केजरीवाल ने यह भी बताया कि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में भी काफी सुधार हुआ है। कई ऐसे टेस्ट हैं जो कि अब मुफ्त हो गया है तो कुछ के दाम बहुत ही सस्ते हो गए हैं। हालांकि सीएम केजरीवाल ने यह जरूर कहा कि अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है।