
दिल्ली सरकार की तरफ से दिल्ली परिवहन निगम (DTC) और दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम (DIMTS) की संचालित बसों में जल्द ही शनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) के अनुरूप डिजिटल टिकटिंग की व्यवस्था शुरू की जाएगी।
नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) के जरिए बसों में यात्रा करने वाले लोगों को काफी फायदा होने की उम्मीद है। इस संबंध में दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि हम वर्तमान में मैनुअल टिकटिंग सिस्टम को समाप्त करना चाहते हैं और इसके स्थान पर डिजिटल व्यवस्था लाना चाहते हैं। इसके जरिए हम ऐसी व्यवस्था स्थापित करना चाहते हैं। जिसके द्वारा मूल स्थान और गंतव्य की पूरी जानकारी मिल सके। यात्रियों को यह भी पता चल सके कि आने वाली अगली बस 100 फीसदी भरी हुई है या आंशिक रूप से भरी है ताकि उन्हे सही प्रतीक्षा समय का भी पता चल सके। इसके अलावा, एनसीएमसी अनुरूप स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल बस के साथ-साथ भविष्य में मेट्रो टिकट के लिए भी किया जा सकेगा। हमारा प्रयास है कि दिल्ली को विश्वस्तरीय शहर बनाने के लिए शहर में सार्वजनिक परिवहन के सभी साधनों में इसका इस्तेमाल हो सके।
बसों में यात्रा करने वालों की बढ़ी संख्या
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में 50 नई इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई थी, जिससे शहर में चलने वाली बसों की कुल संख्या 7,379 हो गई है। दिल्ली सरकार के अनुसार वर्ष 2022 में सरकार की बसों में यात्रा करने वालों की संख्या में वृद्धि देखी गई है। सिर्फ दिसंबर 2022 के महीने में 12 करोड़ से अधिक लोगों ने बसों में सफर किया। दिल्ली में औसतन 40 लाख लोग प्रतिदिन बसों में यात्रा करते हैं। यह बेहद जरूरी है कि दिल्ली में 500 से ज्यादा बस मार्गों पर बसों की संख्या की बेहतर योजना के लिए प्रत्येक यात्रा का रिकॉर्ड रखा जाए। डिजिटल टिकटिंग समाधान परिवहन विभाग द्वारा संचालित रूट रेशनलाइजेशन अध्ययन का भी हिस्सा है। जिसका पायलट चरण अक्टूबर 2022 से चल रहा है।
एनसीएमसी से कार्ड से यात्रियों को मिलेगी सुविधा
दिल्ली सरकार के अनुसार एनसीएमसी कार्ड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट ऑफ़लाइन भुगतान की सुविधा प्रदान करता है। दिल्ली सरकार का विजन है कि शहर में ट्रांसपोर्ट का कनेक्टेड नेटवर्क हो। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) की एयरपोर्ट लाइन पहले से ही एनसीएमसी के अनुरूप है, जबकि बाकी लाइनों को जून 2023 तक एनसीएमसी के अनुरूप बनाने का लक्ष्य है। इसके मतलब है कि यात्री एक ही कार्ड का उपयोग अपने बस टिकट खरीदने में और दिल्ली मेट्रो रेल यात्रा टिकट खरीदने के लिए भी कर सकेंगे। यात्रा को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए आने वाले वर्षों में अधिक से अधिक विकल्प जोड़े जाएंगे। वर्तमान में हजारों लोग अपने बस टिकट और डेली पास ऑनलाइन खरीदने के लिए 'वन दिल्ली' ऐप का उपयोग कर रहे हैं। इसे नवंबर 2022 में लॉन्च किया गया था।
Published on:
08 Jan 2023 08:53 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
