
पंजाब के तरणतारण जिले के सीमावर्ती गांव में बरामद सीमा पार से आया ड्रोन।
नई दिल्ली। पंजाब से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान से ड्रोन आने का सिलसिला लगातार बना हुआ है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने शनिवार को लगातार दूसरे दिन भी पंजाब के तरणतारण जिले के सीमावर्ती गांव से सीमापार से आकर एक खेत में गिरा क्षतिग्रस्त ड्रोन बरामद किया।
बीएसएफ के प्रवक्ता ने यहां बताया कि शनिवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर नियमित गश्त के दौरान सीमा प्रहरियों को तरणतारण जिले के सीमावर्ती गांव वान में अंतरराष्ट्रीय सीमा की तारबंदी के आगे एक संदिग्ध वस्तु दिखाई दी। खेत में जाकर तलाशी ली गई तो यह सीमा पार से आकर गिरा चीन निर्मित क्वाडकॉप्टर ड्रोन था।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार दोपहर भी बीएसएफ ने तरणतारण व अमृतसर जिलों में सीमा पार से आए दो ड्रोन बरामद किए थे। इनमें से एक ड्रोन से आधा किलो हेरोइन भरा एर पैकेट भी बंधा था। बरामद ड्रोन को फोरेंसिक जांच के लिए दिल्ली में विशेष रूप से स्थापित प्रयोगशाला में लाकर जांच की जाएगी, ताकि ड्रोन का उड़ान डाटा हासिल किया जा सके।
Published on:
18 Nov 2023 08:23 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
