19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi: नजफगढ़ टर्मिनल से एम्स-झज्जर के बीच शुरू हुई डीटीसी बस सेवा, जानिए किन स्टॉप से होते हुए जाएंगी बसें?

दिल्ली में नजफगढ़ टर्मिनल से हरियाणा में एम्स-झज्जर, बाढ़सा गांव तक दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की बस सेवा का विस्तार हुआ। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने शनिवार को एक कार्यक्रम में इस रूट पर डीटीसी की बस सेवा को शुरू किया। उन्होंने इस रूट पर डीटीसी की इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। दिल्ली सरकार के अनुसार इस बस रूट पर दिल्ली और हरियाणा के बीच प्रतिदिन यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को लाभ होने की उम्मीद है।

2 min read
Google source verification
Delhi: नजफगढ़ टर्मिनल से एम्स-झज्जर के बीच शुरू हुई डीटीसी बस सेवा, जानिए किन स्टॉप से होते हुए जाएंगी बसें?

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने नजफगढ़ टर्मिनल से एम्स-झज्जर के बीच डीटीसी बसों को दिखाई हरी झंडी।

नजफगढ़ टर्मिनल से हरियाणा में एम्स-झज्जर, बाढ़सा गांव तक दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की बस सेवा के शुरू होने से स्थानीय लोगों को ट्रांसपोर्ट सुविधा को लेकर काफी फायदा होने की उम्मीद है। दिल्ली सरकार के अनुसार इस रूट पर चलने वाली बसें दौराला बॉर्डर के रास्ते से नजफगढ़ टर्मिनल और एम्स झज्जर के बीच चलेंगी। यह रूट कुल 26.4 किमी का है, जिसमें कई बस स्टॉप कवर होंगे। इस अवसर पर परिवहन मंत्री ने कहा सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार लोगों को सुविधाजनक, सस्ती और सुरक्षित यात्रा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। डीटीसी द्वारा प्रदान की जाने वाली इस नई बस सेवा से दिल्ली और हरियाणा के हजारों लोगों को लाभ होगा। इसके अलावा, लोगों को अस्पताल आने-जाने में भी अब असुविधा नहीं होगी। फिलहाल हमने तीन बसों के साथ इस बस रूट की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर हम इस रूट पर और बसें चलाएंगे। मैं इस नई शुरुआत के लिए दिल्ली और हरियाणा के लोगों को बधाई देता हूं।

इन रूट पर चलेंगी डीटीसी बसें

दिल्ली सरकार के अनुसार डीटीसी की बसें - नजफगढ़ टर्मिनल, झरोदा क्रॉसिंग, हेल्थ सेंटर, नजफगढ़ दिल्ली गेट, नजफगढ़ छावला स्टैंड, पीएस नजफगढ़, ढांसा स्टैंड नजफगढ़, घुमन हेरा जिंग, प्रेम नर्सरी, नानक प्याऊ, इंद्रा सर्विस स्टेशन, मित्राऊं डेसू ऑफिस, मित्राऊं गांव, मित्राऊं स्कूल, सुरेहरा जिंग, रावता जिंग, जाफरपुर अस्पताल, समसपुर व खालसा, उज्वा स्कूल, उज्ज्वा, मलिकपुर जार क्रॉसिंग, घुमनहेरा जिंग, झुलझुली जिंग, रावता, गालिबपुर जिंग, दारौला गांव, दारौला सीमा, माकडोला गांव, माकडोला फैक्टरी, कालियावास मोड़, कलियावास गांव, इकबालपुर गांव, बाढ़सा गांव में स्थित एम्स के रूट पर चलेंगी।