22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Delhi: इंटरसिटी ऑपरेशन के लिए चलेंगी प्रीमियम बसें, जानिए क्या है दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की योजना?

दिल्ली-एनसीआर में हर दिन काफी संख्या में लोग बसों में सफर करते हैं। अब पैसेंजर्स के लिए दिल्ली सरकार के दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (DTC) ने योजना तैयार की है। जिसके तहत डीटीसी इंटरसिटी ऑपरेशन के लिए प्रीमियम बसें चलाएगी। डीटीसी की बोर्ड मीटिंग में इसकी मंजूरी दी गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
Delhi: इंटरसिटी ऑपरेशन के लिए चलेंगी प्रीमियम बसें, जानिए क्या है दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की योजना?

दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (DTC) की तरफ से इंटरसिटी ऑपरेशन के लिए दिल्ली-एनसीआर में प्रीमियम बसें चलाएगी। इससे दिल्ली-एनसीआर के बसों में बसों में सफर करने वाले यात्रियों को काफी फायदा होने की उम्मीद है।

दिल्ली सरकार के दिल्ली परिवहन निगम (DTC) द्वारा इंटरसिटी ऑपरेशन के मद्देनजर प्रीमियम बसें चलाई जाएंगी। डीटीसी की हाल ही में हुई बोर्ड की बैठक में कई फैसलों को मंजूर किया गया है। इसमें डीटीसी के कर्मचारियों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की खरीद को प्रोत्साहित की दिशा में भी फैसला किया गया है। इसके जरिए डीटीसी कर्मचारी ई-वाहनों की खरीद के लिए दिल्ली ईवी नीति 2020 के प्रावधान के अनुसार दिल्ली फाइनेंस कॉर्पोरेशन (डीएफसी) द्वारा सूचीबद्ध वित्तीय संस्थानों से लोन प्राप्त करने में सक्षम होंगे। साथ ही बोर्ड ने डीटीसी के कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को तीन राष्ट्रीय अवकाश (26 जनवरी, 15 अगस्त एवं 2 अक्टूबर) का लाभ देने की भी मंजूरी दी है। इस मौके पर दिल्ली के परिवहन मंत्री और डीटीसी बोर्ड के अध्यक्ष कैलाश गहलोत ने कहा सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार अपने कर्मचारियों और दिल्ली के नागरिकों को सर्वोत्तम सेवाएं देने में हमेशा सबसे आगे रही है। लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को डीटीसी की नई प्रीमियम बसों में बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी।

प्रीमियम बसों में यात्रियों को मिलेगी कई सुविधाएं

दिल्ली सरकार के अनुसार डीटीसी द्वारा काफी समय से लंबे पर हाई क्वालिटी वाली प्रीमियम बसें शुरू करने की योजना तैयार की जा रही थी। डीटीसी बोर्ड से मंज़ूरी के बाद जल्द ही 200 किलोमीटर तक के एनसीआर मार्गों पर इलेक्ट्रिक या सीएनजी प्रीमियम बसें चलाई जाएंगी। इंटरसिटी बस संचालन के लिए डीटीसी 200 किलोमीटर से अधिक दूरी के मार्गों पर भारत स्टेज (बीएस) -6 बसों का संचालन करेगी। लंबी दूरी के यात्रियों के लिए सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा प्रदान करने वाली सभी बसें सीसीटीवी, जीपीएस, पैनिक बटन और अन्य आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी।