26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DTU Placement: डीटीयू के छात्र को मिला 1 करोड़ 84 लाख रुपये का पैकेज, जानिए कितने छात्रों को मिले अच्छे सैलरी ऑफर

दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी(DTU) में कई तरह के इंजीनियरिंग कोर्स पढ़ाए जाते हैं। साथ ही विश्वविद्यालय में मैनेजमेंट कोर्स भी पढ़ाए जाते हैं। डीटीयू के छात्र हमेशा से ही अपनी इनोवेशन के लिए चर्चा में रहते हैं। यहां पर कई तरह की कल्चरल एक्टिविटीज को भी बहुत बढ़ावा मिलता है। दिल्ली सरकार के इस विश्वविद्यालय में वर्ष 2021-22 के प्लेसमेंट में इंजीनियरिंग के छात्र को अंतरराष्ट्रीय कंपनी से सर्वाधिक 1 करोड़ 84 लाख रुपये का सालाना पैकेज मिला है।

less than 1 minute read
Google source verification
DTU Placement: डीटीयू के छात्र को मिला 1 करोड़ 84 लाख का पैकेज, जानिए कितने छात्रों को मिले अच्छे सैलरी ऑफर

दिल्ली सरकार के डीटीयू के छात्रों को वर्ष 2021-22 में अच्छे प्लेसमेंट पैकेज ऑफर हुए।

दिल्ली सरकार के डीटीयू में वर्ष 2021-22 के प्लेसमेंट में कई अंतरराष्ट्रीय व देश की कंपनियों ने हिस्सा लिया। इसमें आईटी, मैनेजमेंट, ई-कॉमर्स समेत कई सेक्टर की कंपनियों ने हिस्सा लिया। इन कंपनियों ने काफी ऊंचे सैलरी पैकेज छात्रों को ऑफर किए हैं। डीटीयू के वाइस चांसलर प्रो जेपी सैनी ने बताया कि वर्ष 2021-22 के प्लेसमेंट काफी अच्छे रहे। इंजीनियरिंग समेत मैनेजमेंट कोर्स को मिलाकर कुल 2,434 छात्रों को प्लेसमेंट पैकेज ऑफर हुए हैं। इसमें सर्वाधिक पैकेज इंजीनियरिंग के एक छात्र को मिला है। लंदन की एक सॉफ्टवेयर कंपनी ने छात्र को सालाना 1 करोड़ 84 लाख रुपये का पैकेज ऑफर किया है। इंजीनियरिंग के 15 छात्रों को एक करोड़ रुपये से ज्यादा के सैलरी पैकेज इंटरनेशनल कंपनियों ने ऑफर किए हैं।

डोमेस्टिक पैकेज सर्वाधिक रहा 64 लाख रुपये

डीटीयू के वाइस चांसलर प्रो जेपी सैनी ने बताया कि देश भर की कई कंपनियां भी डीटीयू की प्लेसमेंट में शामिल हुईं। डीटीयू के छात्र को सर्वाधिक डोमेस्टिक पैकेज 64 लाख रुपये का ऑफर किया गया। प्लेसमेंट में 394 कंपनियों ने हिस्सा लिया और इन्होंने सभी छात्रों को यह पैकेज ऑफर किए। डीटीयू के छात्रों की तरफ से भी प्लेसमेंट में शामिल होने के लिए काफी दिलचस्पी दिखाई जाती रही है। छात्र अच्छे तरीके से प्लेसमेंट से जुड़े विभिन्न पहलुओं को अपने विभागों के प्रोफेसरों के साथ कॉर्डिनेट करते हैं।

410 छात्रों को मिला 20 लाख से ज्यादा का पैकेज

वहीं, डीटीयू में 410 छात्र ऐसे हैं जिन्हें 20 लाख रुपये से ज्यादा के सालाना सैलरी पैकेज कंपनियों ने ऑफर किए। यह पैकेज, देश व अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने ऑफर किए हैं। इनमें डीटीयू के इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के कोर्स के छात्र शामिल हैं। डीटीयू में एमबीए कोर्स भी पढ़ाया जाता है। हर साल काफी छात्र एमबीए करते हैं और उन्हें अच्छे पैकेज भी ऑफर होते हैं।


बड़ी खबरें

View All

नई दिल्ली

दिल्ली न्यूज़

ट्रेंडिंग