नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के छात्र संघ सीवाईएसएस और लेफ्ट समर्थित एआईएसए ने मंगलवार को एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों दलों ने भाजपा समर्थित एबीवीपी और कांग्रेस समर्थित एनएसयूआई पर गंभीर आरोप लगाए। आप के वरिष्ठ नेता अतिशी ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय की पहचान विश्व स्तर पर है लेकिन आज डूसू चुनाव में हिंसात्मक व्यवहार के जरिए चुनाव जीतने की कोशिश से इसके छवि को नुकसान पहुच रहा है। उन्होंने कहा कि एबीवीपी और एनएसयूआई दिल्ली विश्वविद्यालय के अंदर गुंडागर्दी की राजनीति करते आए हैं और इसलिए एआईएसए और सीवाईएसएस का गठबंधन गुंडागर्दी के खिलाफ डूसू चुनाव में उतरा है। इसके अलावे दोनों ही छात्र संघ पर कई गंभीर आरोप भी लगाए गए। आपको बता दें कि 12 सितंबर को सुबह आठ बजे से डूसू चुनाव के लिए मतदान होगा।