18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Exclusive: राजस्थान से हटना चाहते हैं BJP के प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा से मांगी नई जिम्मेदारी

सूत्रों ने बताया कि चंद्रशेखर ने नड्डा से कहा - राजस्थान में पार्टी की सरकार बन चुकी, इसलिए अब नई जगह कार्य करना चाहते हैं

less than 1 minute read
Google source verification
Exclusive: राजस्थान के बीजेपी प्रदेश महामंत्री चंद्र शेखर ने नेतृत्व से मांगी नई जिम्मेदारी

Exclusive: राजस्थान के बीजेपी प्रदेश महामंत्री चंद्र शेखर ने नेतृत्व से मांगी नई जिम्मेदारी

नवनीत मिश्र

नई दिल्ली। राजस्थान से बड़ी खबर है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने पार्टी से राजस्थान की जिम्मेदारी से मुक्त करने का अनुरोध किया है। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से राज्य से बाहर किसी अन्य जिम्मेदारी देने का अनुरोध किया है। ऐसे में पार्टी जल्द चंद्रशेखर को नई भूमिका में ला सकती है।

सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भेंट कर चंद्रशेखर ने कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव में सफलता के बाद पार्टी की सरकार बन गई है। पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी थी, जो भरोसा जताया था, उसका निर्वहन करने में पूरी कोशिश हुई। अब नई और चुनौतीपूर्ण जगह पर कार्य करने की इच्छा है। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष से वर्तमान दायित्व से मुक्त कर नए मोर्चे पर लगाने का अनुरोध किया।

सूत्रों का कहना है कि पार्टी नेतृत्व चंद्रशेखर को जल्द नई भूमिका में ला सकता है। राजस्थान में रहते हुए चंद्रशेखर ने संगठन को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई। अब उन्हें संगठनात्मक स्तर पर पार्टी कोई उपयुक्त जिम्मेदारी दे सकती है।

प्रचारक रहे चंद्रशेखर

भाजपा संगठन में आने से पहले चंद्रशेखर संघ के ऊर्जावान प्रचारक रहे। 2017 में राजस्थान प्रदेश संगठन महामंत्री बनने से पहले पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उससे पूर्व काशी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री रह चुके हैं। इस प्रकार देखें तो वे पिछले 5 वर्ष से राजस्थान संगठन को मजबूत बनाने के मिशन में जुटे थे।