17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

3000 के बजट में आने वाली 5 बेस्ट स्मार्ट वाच , युवाओं को आएगी बेहद पसन्द

भारत में अभी त्योहारों का सीजन चल रहा है ।इस अवसर पर अगर आप नई स्मार्ट वॉच खरीदना चाहते हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं ₹3000 से भी कम के बजट में 5 बेस्ट स्मार्ट वॉच यह आपको हार्ट रेट, स्टेप ट्रैकिंग और भी बहुत कुछ बताएगा।

2 min read
Google source verification
best-smartwatches.jpg

स्मार्ट वॉच का क्रेज आजकल बच्चों से लेकर हर उम्र के लोगों में बढ़ता ही जा रहा है इसकी बहुत सी ऐसी खूबियां है जो आम घड़ियां से से अलग और शानदार बनाती है। देखने में स्टाइलिश होने के साथ ही यह आपकी दैनिक क्रियाकलाप पर नजर रखने का ही वह काम करती है। वैसे तो इस प्रकार की घड़ी की कीमत आम घड़ियों से थोड़ी ज्यादा होती है भारत में आजकल 15 सौ से 90 हजार तक की स्मार्ट वॉचेस मिल रही है लेकिन हम आपको बताएंगे वैसी घड़ियां जो आपके पॉकेट पर ज्यादा असर डाले बिना आपकी जरूरत को पूरा करें पर आपको स्टाइलिश दिखने में मदद करें।

इस लिस्ट में पहला नाम आता है
1. Fire-bolt Ninja का जो ब्लैक ग्रे और बाकी कलर में सभी ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर पर उपलब्ध है। इसमें यूजर को 3.3 सेंटीमीटर फुल टच HD डिस्प्ले मिलता है। एक बार चार्ज करने पर यह हफ्ते दिन तक का बैकअप देता है। इसकी कीमत 1799 रुपये है।

2. Boat Storm - लिस्ट में दूसरा नाम है बोट स्ट्रोम का जिसे बोट कम्पनी ने बनाया है। इसे स्मार्ट वॉच में 1.3 इंच की टच डिस्प्ले दी गई है यह वाज water-resistant फीचर के साथ आता है। इसकी बैटरी 210 इमेज है कंपनी का दावा है की इसकी बैटरी स्टैंड बाय मोड में 20 दिनों का बैकअप देती है। इस वाच में एक नया फीचर ऐड किया गया है जिसका नाम है SP02, जो हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन लेवल की मॉनिटरिंग करता है। यह वॉच 1 साल की वारंटी के साथ आता है और इसकी कीमत ₹2999 है।

3. Fire-Boltt Sp02

फ्लिपकार्ट पर इस घड़ी को कस्टमर द्वारा 4.1 की रेटिंग मिली है इसी से इसके क्वालिटी का पता लगाया जा सकता है। ₹3000 तक में स्मार्ट वॉच चाहिए तो इस माडल पर आंख बंद करके भरोसा किया जा सकता है ।इस घड़ी में 1.4 इंच एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें एंड्राइड और आईओएस दोनों से कनेक्ट करने की सुविधा है ।इसकी बैटरी लाइफ 2 हफ्ते की है। बाजार में इसकी कीमत ₹2999 है। यह घड़ी 1 साल की वारंटी के साथ आता है।

4. Amazfit Bip Lite
इस घड़ी की सबसे बड़ी खासियत इसकी 30 दिनों तक चलने वाली लाजवाब बैटरी है। इस घड़ी में 5atm water-resistant लगातार निगरानी करने वाला हार्ट रेट और स्लिप मोनिटरिंग, म्यूजिक कंट्रोल जैसे कई शानदार फीचर है। इसकी कीमत भी ₹2999 है और 1 साल की वारंटी के साथ आता है।

5. Noise ColorFit Qube Sp02
लेटेस्ट फीचर्स से लैस यह स्मार्ट वॉच बहुत ही स्टाइलिश दिखती है। इस घड़ी में 1.4 इंच फुल टच एचडी डिस्पले दिया गया है यह घड़ी 24×7 हर्ट रेट का मॉनिटरिंग करता है। यह घड़ी multi-sports मोड वाले फीचर से भी लैस है। यह काफी दमदार बैटरी बैकअप के साथ मार्केट में उतरी है । कंपनी द्वारा इसका बैटरी बैकअप 7 दिनों का बताया गया है। इसकी कीमत ₹1999 है