27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंध्र प्रदेश में बस के पलटने से ओडिशा के 5 लोगों की मौत, 30 घायल

सोमवार तड़के मलकानगिरी के पास एक यात्री बस के पलट जाने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 30 अन्य घायल हो गए।

less than 1 minute read
Google source verification
आंध्र प्रदेश में बस के पलटने से ओडिशा के 5 लोगों की मौत, 30 घायल

आंध्र प्रदेश में बस के पलटने से ओडिशा के 5 लोगों की मौत, 30 घायल

आंध्र प्रदेश के अल्लूरी सीताराम राजू जिले में सोमवार तड़के एक सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है की बस 60 यात्रियों के साथ ओडिशा के चिन्नापल्ली से आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की ओर जा रही थी। हादसा उस वक्त हुआ जब मोड़ पर बातचीत के दौरान चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव एवं राहत अभियान शुरू किया।

तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने तेलंगाना के भद्राचलम के एक सरकारी अस्पताल में दम तोड़ दिया। सभी मृतक ओडिशा के रहने वाले थे। मृतकों में तीन की पहचान धनेश्वर दलपति (24), जीतू हरिजन (5) और नुनेना हरिजन (2) के रूप में हुई है।

दुर्घटना से पीड़ित सभी लोग ओडिशा के हैं और मजदूर के रूप में काम करने के लिए विजयवाड़ा आ रहे थे। घायलों को भद्राचलम के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना में सुरक्षित बचे लोगों ने आरोप लगाया कि बस चालक शराब के नशे में था और जल्दबाजी में वाहन चला रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: भारतीय वायु सेना को मिलने जा रहे 114 नए लड़ाकू विमान, 96 का भारत में ही निर्माण करने की योजना
यह भी पढ़ें: Prophet Muhammad Row: हावड़ा के बाद मुर्शिदाबाद में भड़की हिंसा, 14 जून तक बंद की गई इंटरनेट सेवाएं
यह भी पढ़ें: भुवनेश्वर के केशरी मॉल में फिर लगी आग, दो महीने में दूसरी बार हादसा