
तीन दिन में दस किलो हेरोइन गिराई सीमा पार से आए उड़न घुसपैठियों ने
नई दिल्ली। पंजाब से सिटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन से मादक पदार्थ गिराए जाने का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा। बीएसएफ ने पिछले तीन दिनों में सीमा पार से आए उड़न घुसपैठियों की गिराई गई 10 किलो हेरोइन बरामद की है। सीमा प्रहरियों ने दो ड्रोन मार गिराए और इनसे गिराई गई हेरोइन लेने के लिए पहुंचे एक तस्कर को भी धर दबोचा।
सीमा सुरक्षा बल के प्रवक्ता ने सोमवार को यहां बताया कि सीमा प्रहरियों ने पंजाब से सटी सीमा पर अमृतसर के धनोई खुर्द गांव में शनिवार व रविवार रात को दो ट्रेन ड्रोन मार गिराए और सीमावर्ती गांव के खेतों में गिराई गई हीरोइन की अलग-अलग खेप बरामद की। गिराए गए दोनों ड्रोन क्वॉर्डकॉप्टर है। उन्होंने बताया कि शनिवार रात करीब 9:30 बजे ड्रोन की मार गिराए गए ड्रोन से 3 किलो 400 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इसी दौरान ये खेप लेने आए तीन लोगों को रोका गया तो अंधेरे का फायदा उठाते हुए दो तस्कर भाग गए जबकि एक को दबोच लिया गया। इसी तरह रविवार रात करीब 9:00 इसी गांव में एक अन्य ड्रोन मार गिराया गया।इसमें बंधी 2 किलो 700 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
इसी तरह सोमवार को पुख्ता सूचना के आधार पर तरनतारन जिले के बाहरी खेतों में दबिश देकर बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने दो पैकेट में बंदी 4 किलो 200 ग्राम हेरोइन बरामद की यह हैरोइन भी ड्रोन से गिराए जाने की आशंका है।
Published on:
29 May 2023 09:22 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
