
आइआइटी के लिए 12वीं में 75 फीसदी अंकों की अनिवार्यता फिर लागू होगी
नई दिल्ली. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आइआइटी) में प्रवेश के लिए एक बार फिर 12वीं कक्षा में 75 फीसदी अंक प्राप्त करने की अनिवार्यता लागू करने की तैयारी की जा रही है। कोविड के दौरान छात्रों को इसमें छूट दी गई थी। ऐसे में अगले सत्र से आइआइटी में प्रवेश के लिए 12वीं कक्षा में भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा। सरकार ने 2020 में कोरोना को देखते हुए आइआइटी में प्रवेश के लिए 12वीं के अंकों के मानदंड को हटा दिया। यह सिस्टम 2022 तक चलता रहा। अब कोविड के बाद पढ़ाई सामान्य हो गई है तो आइआइटी में प्रवेश के लिए एक बार फिर पहले वाले मानदंड लागू करने की तैयारी की जा रही है। कोविड की शुरुआत से पहले जेईई (एडवांस्ड) में क्वालीफाइंग रैंक वाले सामान्य वर्ग के छात्र के पास आइआइटी में एडमिशन के लिए 12वीं में कम से कम 75 फीसदी नंबर होने चाहिए थे या अपने बोर्ड रिजल्ट के टॉप 20 पर्सेंटाइल में शामिल होना चाहिए था। वहीं एससी/ एसटी उम्मीदवारों के बोर्ड एग्जाम में कम से कम 65 फीसदी नंबर होने चाहिए थे। यह व्यवस्था एक बार फिर लागू करने की तैयारी की जा रही है।
बॉम्बे, दिल्ली और कानपुर के छात्रों को 3.6 करोड़ का पैकेज
मुंबई. दुनियाभर की दिग्गज टेक कंपनियों में जहां छंटनी की खबरें आ रही हैं वहीं आइआइटी के प्लेसमेंट में छात्रों पर नोटों की बारिश हो रही है। इस साल आर्थिक मंदी के डर से प्लेसमेंट सीजन में सुस्ती रहने की उम्मीद थी, लेकिन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के छात्रों के प्लेसमेंट पर इसका कोई असर नहीं पड़ा है। हांगकांग और सिंगापुर के लिए कई बड़ी फर्मों की ओर से आइआइटीयन को प्लेसमेंट ऑफर दिए जा रहे हैं। क्वांटिटेटिव ट्रेडिंग फर्म जेन स्ट्रीट ने 3.6 करोड़ रुपए के रिकॉर्ड पैकेज के साथ हांगकांग कार्यालय के लिए आइआइटी बॉम्बे, दिल्ली और कानपुर से एक-एक छात्र को चुना है। एक अन्य हाई-फ्रीक्वेंसी ट्रेडिंग फर्म क्वांटबॉक्स रिसर्च ने सिंगापुर कार्यालय के लिए कई आइआइटीयन को 1.6 करोड़ रुपए के पैकेज की पेशकश की है। वहीं अमरीका के कई दिग्गज कंपनियां भी इन प्रमुख परिसरों में एक करोड़ से अधिक की पेशकश कर रही हैं। आइआइटी मुंबई के सूत्रों ने बताया कि एक करोड़ की नौकरी के कई प्रस्ताव छात्रों को दिए गए हैं। कई संस्थानों में छात्रों को प्रस्ताव दिए गए हैं।
Published on:
03 Dec 2022 11:57 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
