दिल्ली का रहने वाला 4 साल का शायन जमाल अपने हुनर की वजह से सुर्खियाें में है। जिस उम्र में बच्चाें काे मस्ती का खेलने कूदने का शाैक हाेता है, उस उम्र में जमाल क्रिकेट खेलता हैं। शायन की कवर ड्राइव और फॉरवर्ड डिफेंस पर इतनी शानदार पकड़ है कि उसका चयन स्कूल की अंडर-12 टीम के लिए हो गया है। इतना ही नहीं, शायन की बल्लेबाज़ी को देखकर सचिन तेंदुलकर भी हैरान रह गए थे।