नई दिल्ली। रेलवे ने तत्काल टिकटों की बुकिंग निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए टिकट बुकिंग प्रणाली में महत्वपूर्ण संशोधन की घोषणा की है। इन परिवर्तनों का उद्देश्य उपयोगकर्ता प्रमाणीकरण को बढ़ाना और योजना के दुरुपयोग को कम करना है। अब एक जुलाई से ऑनलाइन तत्काल बुकिंग के लिए आधार प्रमाणीकरण जरूरी होगा। आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल एप के माध्यम से बुक किए गए तत्काल टिकट केवल आधार से प्रमाणित उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध होंगे। वहीं 15 जुलाई से ऑनलाइन तत्काल बुकिंग के लिए आधार-आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण अनिवार्य हो जाएगा। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि कम्प्यूटरीकृत यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) काउंटरों और एजेंटों पर सिस्टम-आधारित ओटीपी प्रमाणीकरण लागू किया जा रहा है। इसके तहत पीआरएस काउंटरों और अधिकृत एजेंटों के माध्यम से बुक किए गए तत्काल टिकटों के लिए बुकिंग के समय उपयोगकर्ता द्वारा दिए मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्रमाणीकरण भेजना आवश्यक होगा।
पीक टाइम के दौरान थोक बुकिंग को रोकने के लिए, भारतीय रेलवे के अधिकृत टिकट एजेंटों को बुकिंग विंडो के पहले 30 मिनट के दौरान तत्काल टिकट बुक करने की अनुमति नहीं देने का निर्णय किया है। एसी क्लास के लिए यह प्रतिबंध सुबह 10 से 10:30 बजे तक तथा गैर-एसी कक्षाओं के लिए यह प्रतिबंध सुबह 11 से 11:30 बजे तक लागू रहेगा।
Published on:
12 Jun 2025 12:34 pm