
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin
टीवी सीरियल गुम है किसी के प्यार में भी वक्त के साथ ही बेहद दिलचस्प होता जा रहा है। इस शो में अब तक देखा कि सई के एक्सीडेंट के बाद कई घरवालों का रवैया उसके प्रति बदल गया, जिसमें भवानी भी शामिल थीं।
अब आप देखेंगे कि भवानी किस तरह से सख्त होने वाली है और सई के लिए ऐसे नियम-कायदे बनाने शुरू करेगी जिससे कि अब उसका जीना होने वाला है।
वहीं दूसरी ओर आप देखेंगे कि सई और विराट के मन में एक बार फिर प्यार की आग जलने लग गई है और एक-दूसरे को बुरी तरह मिस कर करने लगे हैं। विराट सई का दुपट्टा चुरा लेगा क्योंकि वो उसे बहुत याद करता है। इतने में पाखी विराट के कमरे में आ जाएगी और पीछे-पीछे सम्राट भी आ जाएगा। पाखी बताएगी कि उसने ओमकार और सोनाली को रोका है, यह सुनकर सम्राट खुश हो जाएगा।
वहीं पाखी अपने लिए क्रेडिट लेना चाहती थी लेकिन सम्राट एक बार फिर सई की तारीफ करने लग जाएगा जिसे सुनकर पाखी के तन-बदन में आग लग जाएगी। सम्राट सई और विराट दोनों की तारीफों के पुल बांधेगा। पाखी विराट के कमरे में सई की दुपट्टा देख लेगी और विराट से सवाल पूछेगी, जिस पर सम्राट उसे टोक देगा।
फिलहाल देखना ये है कि भवानी आखिर सई को लेकर किस हद तक सख्त होने वाली है। इससे ये तो तय है कि दर्शकों के लिए आने वाले वक्त में ढेरों ट्विस्ट शो के मेकर्स ने तैयार कर लिए हैं।
Published on:
12 Nov 2021 09:18 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
