नई दिल्ली. देशभर के लाखों छात्र आईआईटी की तैयारी में कई साल गुजार देते हैं। चुनिंदा ही सफल हो पाते हैं। इनकी राह आसान करने के लिए केंद्र सरकार जल्द तीन नए शैक्षणिक चैनल लॉन्च करने जा रही है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इस बाबत फैसला ले लिया है।
दरअसल, कुल 32 शैक्षणिक चैनलों की शुरुआत होगी। इनमें से तीन चैनल आईआईटी की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए लॉन्च किए जाएंगे। चैनल बताएंगे कि जेईई-मेन और जेईई-एडवांस का पाठ्यक्रम क्या है, कैसे तैयारी करें, 12वीं की पढ़ाई का पाठ्यक्रम कैसे मदद कर सकता है? मौजूदा छात्र और आईआईटी के प्रोफेसर की कक्षा का भी प्रसारण किया जाएगा। इन तमाम बिंदुओं पर कार्यक्रमों का प्रसारण होगा। आईआईटी दिल्ली के विशेषज्ञ कार्यक्रम की सामग्री तैयार करेंगे। कैमिस्ट्री, फिजिक्स और मैथ्स को ध्यान में रखकर सामग्री तैयार होगी। वहीं सरकारी सूत्रों ने बताया कि इस चैनल की सामग्री को अंतिम रूप दिया गया है। मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रमुख केबल ऑपरेटरों और डीटीएच सेवा प्रदाताओं के साथ बैठक की है ताकि घरों में इसके प्रसारण को आगे बढ़ाया जा सके।
जेईई से होता है दाखिला
देशभर में कुल 23 आईआईटी संस्थान हैं। इनमें दाखिला जेईई-मेन और जेईई- एडवांस के जरिये होता है। जेईई-मेन की परीक्षा जेईई-एडवांस की क्वालिफाई करने की परीक्षा है। मेन की परीक्षा पास करने वाले शीर्ष दो लाख छात्र ही एडवांस की परीक्षा दे पाते हैं। इसके बाद एडवांस पास करने वालों को आईआईटी की सीट मिलती है। वहीं जेईई-मेन पास करने वाले जो छात्र, दो लाख छात्रों में जगह नहीं बना पाते, उन्हें राज्य स्तर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में जेईई-मेन की रैंक के आधार पर दाखिला मिलता है।
भारतीय भाषाओं को बढ़ावा दिया जाएगा
सरकार संस्कृत समेत अन्य भारतीय भाषाओं को बढ़ावा देगी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय प्रकाश जावड़ेकर ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा इन इन भाषाओं को बढ़ावा दिए बिना देश का विकास संभव नहीं है। उन्होंने कहा हमारे पास जो आंकड़े आए हैं उनमें पाया गया है कि देशभर में संस्कृत पढ़ाने वाले स्कूलों की संख्या लगातार बढ़ रही है।