23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देश में बढ़ रही हरियाली, 12 साल में 16 हजार वर्ग किमी वन क्षेत्र में इजाफा

-पर्यावरण दिवस पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भारत वन स्थिति रिपोर्ट के हवाले से दी जानकारी -वन क्षेत्र बढ़ाने के मामले में राजस्थान टॉप 5 में शामिल तो एमपी में सबसे तेजी से घट रहा ग्रीन एरिया

less than 1 minute read
Google source verification

नई दिल्ली। पर्यावरण संरक्षण के मोर्चे पर चल रहे प्रयासों से देश के वन क्षेत्र को बढ़ाने में सफलता मिली है। पर्यावरण दिवस पर गुरुवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2023 के हवाले से बताया गया कि देश के वन क्षेत्र में उल्लेखनीय इजाफा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत का वन क्षेत्र 2013 में 6,98,712 वर्ग किमी से बढ़कर 2023 में 7,15,343 वर्ग किमी हो गया है। वर्ष 2021 की तुलना में वनावरण में 156.41 वर्ग किमी. की वृद्धि हुई है।

रिपोर्ट पर गौर करें तो पता चलता है कि क्षेत्रफल के हिसाब से सबसे अधिक वन क्षेत्र वाले शीर्ष तीन राज्य में मध्यप्रदेश 77,073 वर्ग किमी के साथ टॉप पर है। इसके बाद अरुणाचल प्रदेश (65,882 वर्ग किमी.) और छत्तीसगढ़ (55,812 वर्ग किमी.) हैं।

वन क्षेत्र बढ़ने में राजस्थान टॉप 5 में शामिल

रिपोर्ट के मुताबिक वन एवं वृक्षारोपण में पांच राज्यों में सर्वाधिक बढ़ोत्तरी हुई है। इसमें छत्तीसगढ़ नंबर वन है। छत्तीसगढ़ में 684 वर्ग किमी, उसके बाद उत्तर प्रदेश में 559 वर्ग किमी, फिर ओडिशा में 559 वर्ग किमी क्षेत्र बढ़ा है। जबकि राजस्थान में वन एवं वृक्षारोपण क्षेत्र में 394 वर्ग किमी. का इजाफा हुआ है।

सबसे ज्यादा एमपी में घटा वन क्षेत्र

2023 की रिपोर्ट में मध्य प्रदेश में तेजी से वन क्षेत्र कम होने की बात सामने आई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि सबसे ज्यादा 612.41 वर्ग किमी. वन क्षेत्र मध्य प्रदेश में कम हुआ है और उसके बाद कर्नाटक में 459.36 वर्ग किमी., लद्दाख में 159.26 वर्ग किमी. और नगालैंड 125.22 वर्ग किमी. वन क्षेत्र में कमी आई है।