
GST Deputy Commissioner Suicide: दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर-75 स्थित एपेक्स सोसायटी की 14वीं मंजिल से कूदकर जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह ने सोमवार को आत्महत्या कर ली। सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पहुंची थाना सेक्टर-113 पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कहा जा रहा है कि 14वीं मंजिल से नीचे गिरते ही उनकी मौत हो गई थी। पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है। इसके साथ ही घटना की गहन जांच पड़ताल की जा रही है।
जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह गाजियाबाद में तैनात थे। वह नोएडा सेक्टर-75 स्थित एपेक्स सोसायटी में रहते थे। सोमवार को उनके सोसायटी की 14वीं मंजिल से कूदकर जान देने की बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि जीएसटी विभाग के डिप्टी कमिश्नर संजय सिंह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। मौजूदा समय में वह कैंसर की अंतिम स्टेज का सामना कर रहे थे। इसके चलते वह ज्यादा तनाव में थे। उनकी उम्र 59 साल बताई जा रही है।
संजय सिंह के परिजनों ने बताया कि वह लंबे समय से कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ रहे थे। इसके चलते उन्हें तनाव बना रहता था। मौजूदा समय में संजय सिंह कैंसर की अंतिम स्टेज का सामना कर रहे थे। इसके चलते वह लंबे समय से तनाव में भी देखे जा रहे थे। परिजनों का कहना है कि तनाव के चलते ही उन्होंने अपनी ही सोसायटी की 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि जीएसटी अधिकारी की मौके पर ही मौत हो गई थी। मामले की गहन जांच पड़ताल के घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
पुलिस का दावा है कि इस मामलों में परिजनों ने अभी तक किसी प्रकार की शिकायत नहीं की है। पुलिस शिकायत मिलने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है। पूरे मामले को जानने के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। फिलहाल परिजनों की ओर से शिकायत मिलने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई की बात कह रही है। सोसायटी में जीएसटी अधिकारी के सुसाइड करने से हड़कंप मचा हुआ है। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई थी।
Published on:
10 Mar 2025 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
