5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राजनीति से सन्यास ले सकते हैं कांग्रेस नेता हरीश रावत, 5 जनवरी को करेंगे बड़ा ऐलान!

पंजाब विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में कलह शुरू हो गई है। इससे कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत नाराज हैं। अब खबरें रही हैं कि हरीश रावत 5 जनवरी को राजनीति से सन्यास लेने की घोषणा कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
harish rawat can announce retirement from politics on january 5

harish rawat can announce retirement from politics on january 5

नई दिल्ली। पंजाब के बाद अब उत्तराखंड में भी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। दरअसल, चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में कलह शुरू हो गई है। इससे कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत नाराज हैं। अब खबरें रही हैं कि हरीश रावत 5 जनवरी को राजनीति से सन्यास लेने की घोषणा कर सकते हैं। बता दें कि आज उन्होंने सोशल मीडिया पर पार्टी को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया था। उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए, हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मन में बहुत बार विचार आता है कि अब बहुत हो गया।

राजनीति के इस समुद्र में बहुत तैर लिए अब विश्राम करने का समय आ गया है। हालांकि जब उनसे प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस बारे में किसी और दिन बात करेंगे।

मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि पूर्व सीएम हरीश रावत उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे से नाराज हैं। दूसरी ओर कांग्रेस के कुछ नेताओं का कहना है कि हरीश रावत चाहते हैं कि पार्टी उन्हें सीएम का चेहरा घोषित कर दे। वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर पार्टी को लेकर अपनी भड़ास निकाली है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा ‘है न अजीब सी बात, चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है। सहयोग के लिए संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है।

यह भी पढ़ें: टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन राज्यसभा से निलंबित, चेयर की ओर फेंकी थी रूल बुक

कांग्रेस नेता हरीश रावत ने आगे कहा कि जिस समुद्र में तैरना है, सत्ता ने वहां कई मगरमच्छ छोड़ रखे हैं, जिनके आदेश पर इस चुनावी समुद्र में तैरना है। वहीं उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे हैं। इस दौरान हरीश रावत ने राजनीति से सन्यास लेने के विचार का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि मन में बहुत बार विचार आ रहे हैं कि हरीश रावत अब बहुत हो गया, बहुत तैर लिए, अब विश्राम का समय है। फिर चुपके से मन के एक कोने से आवाज उठ रही है “न दैन्यं न पलायनम्” बड़ी उपापोह की स्थिति में हूं, अब शायद नया वर्ष शायद रास्ता दिखा दे। मुझे विश्वास है कि भगवान केदारनाथ जी इस स्थिति में मेरा मार्गदर्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें: हरीश रावत ने कांग्रेस के खिलाफ खोल दिया मोर्चा, बीजेपी का तंज- 'उत्तराखंड के अमरिंदर हो सकते हैं रावत'

बता दें कि हरीश रावत की पार्टी से इस नाराजगी के बाद उनके राजनीति से संयास लेने की खबरें सामने आ रही हैं। वहीं उनके एक करीबी ने बताया कि पूर्व सीएम इस संबंध में 5 जनवरी को कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं।