27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जर्नलिस्ट चो ने मोदी को कहा था ‘मौत का सौदागर’, PM ने शेयर किया वीडियो 

वरिष्ठ पत्रकार रामास्वामी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

lalit fulara

Dec 07, 2016

Modi-Ramaswamy

Modi-Ramaswamy

नई दिल्ली। वरिष्ठ पत्रकार रामास्वामी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पुराना वीडियो शेयर कर उसे देखने की अपील की है। दरअसल, श्रद्धांजलि देते हुए पीएम ने उन्हें अपना दोस्त बताया है। इस वीडियो में रामास्वामी ने मोदी को 'मौत का सौदागर' कहकर मंच पर बुलाया था।




रामास्वामी ने क्यों कहा था मोदी को 'मौत का सौदागर'
- चो रामास्वामी ने प्रधानमंत्री मोदी को तमिलनाडु में एक कार्यक्रम में बुलाया था।
- उन्होंने मोदी को मंच पर बुलाने के लिए 'मौत का सौदागर' विशेषण देकर संबोधित किया।
-दरअसल, रामास्वामी ने कहा,'मैं आतंकवाद, भ्रष्टाचार, नौकरशाही, भाई-भतीजेवाद के मौत के सौदागर को मंच पर बुलाना चाहता हूं।'
- उन्होंने इसके बाद मोदी को गरीबी, अंधेरा और निराशा का मौत का सौदागर संबोधित किया।


मोदी ने रामास्वामी को बताया सच्चा लोकतांत्रिक
-मोदी ने कहा कि वो आपातकाल (1975-77) के दौरान रामास्वामी के फैंन बने।
- उस वक्त इंदिरा गांधी ने कई नेताओं को जेल में डाल दिया था।
- मैं हमेशा महसूस करता हूं कि चो रामास्वामी असल मायने में सच्चे लोकतांत्रिक थे।
-मैंरे तमिलनाडु के दोस्त उन्हें राजगुरु बुलाते थे।

सोनिया ने दिया था मोदी को 'मौत का सौदागर' नाम
-कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 2007 में गुजरात इलेक्शन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को मौत का सौदागर कहा था।
-2002 के गुजरात दंगों के लिए मोदी को टारगेट करते हुए सोनिया गांधी ने यह बात कही थी।

कौन है रामास्वामी
-चो रामास्वामी वरिष्ठ पत्रकार, राजनीतिक विश्लेषक और अभिनेता थे।
- उनका जन्म 5 अक्टूबर 1934 में हुआ था।
- चो ने 1963 में 'पार मागले पार' फिल्म से डेब्यू किया।
- 1963 से लेकर 2005 तक उन्होंने 190 तमिल फिल्मों में काम किया।


ये भी पढ़ें

image