6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐतिहासिक निर्णय: गृह मंत्रालय ने CAPFs के लिए हिंदी और अंग्रेजी के अलावा क्षेत्रीय भाषा को दी मंजूरी

गृहमंत्रालय ने ऐतिहासिक निर्णय निर्णय लिया है। अब से सीएपीएफ परीक्षा के प्रश्नपत्र हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में भी तैयार किए जाएंगे।

2 min read
Google source verification
Exams for constables in CAPFs to be conducted in 13 regional languages Hindi and English

CAPF कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) परीक्षा अब 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाएगी।

सीएपीएफ में क्षेत्रीय युवाओं की भागीदारी बढ़ाने की दिशा में केंद्र सरकार ने एक महत्पूर्ण निर्णय लिया है। इसके तहत गृह मंत्रालय ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) के लिए हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) परीक्षा आयोजित करने को मंज़ूरी दे दी है। गौरतलब है कि गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह अलग अलग प्रदेशों में अपनी यात्रा के समय युवाओं की स्थानीय भाषा में परीक्षा के जरिए सीएपीएफ में भर्ती की बात करते रहे हैं। शाह ने इस बारे में पीएम मोदी से भी बातचीत की थी।

शाह की की पहल पर सीएपीएफ में स्थानीय युवाओं की भागीदारी बढ़ाने और क्षेत्रीय भाषाओं को प्रोत्साहन देने के लिए ये निर्णय लिया गया है।
गौरतलब है कि इस प्रस्ताव को लेकर मार्च में एक अहम बैठक हुई थी। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला और सीएपीएफ के अफसर मौजूद थे। इसके बाद ड्राफ्ट तैयार हो जाने के बाद बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस बारे में मुलाकात की थी। जिसके बाद इस प्रस्ताव पर शनिवार सुबह 10 बजे मोहर लगा दी गई।

इन 13 भाषाओं में तैयार किया जाएगा प्रश्न पत्र

हिन्दी और अंग्रेजी के अलावा प्रश्न पत्र जिन 13 क्षेत्रीय भाषाओं में तैयार किया जाएगा वो हैं- असमिया, बंगाली, गुजराती, मराठी, मलयालम, कन्नड़, तमिल,तेलुगु, ओडिया, उर्दू, पंजाबी, मणिपुरी,कोंकणी।
इस निर्णय के परिणामस्वरूप लाखों उम्मीदवार अपनी मातृभाषा या क्षेत्रीय भाषा में परीक्षा में भाग ले सकेंगे। जिससे उनके चयन की संभावनाएं बढ़ेगी।

गृह मंत्रालय और कर्मचारी चयन आयोग कई भारतीय भाषाओं में परीक्षा के संचालन की सुविधा के लिए मौजूदा समझौता ज्ञापन से संबंधित एक परिशिष्ट यानी Appendix पर हस्ताक्षर करेंगे।

1 जवनरी 2024 से होगा लागू यह फैसला

कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी), कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रमुख परीक्षाओं में से एक है। जिसमें देशभर से लाखों उम्मीदवार भाग लेते हैं। हिन्दी और अंग्रेज़ी के अतिरिक्त 13 क्षेत्रीय भाषाओं में परीक्षा का फैसला 1 जनवरी 2024 से लागू हो जाएगा।

इस निर्णय के बाद राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों की सरकारें स्थानीय युवाओं को अपनी मातृभाषा में परीक्षा देने के इस अवसर का उपयोग करने और देश की सेवा में करियर बनाने के लिए बड़ी संख्या में आगे आने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए व्यापक अभियान शुरू करेंगे।