22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपने चेहरे की बनावट के अनुसार पहनें इयररिंग्स, दिखें सुंदर

सर्दियों का फैशन सेंस ही अलग होता है। इतनी सर्दी होती है कि बस मन करता है कि कुछ ऐसा पहनें, जो गर्मी का अहसास दे..

4 min read
Google source verification

image

Rahul Mishra

Nov 23, 2016

how to choose the right earrings for your face sha

how to choose the right earrings for your face shape

सर्दियों का फैशन सेंस ही अलग होता है। इतनी सर्दी होती है कि बस मन करता है कि कुछ ऐसा पहनें, जो गर्मी का अहसास दे..

अगर बात करें ज्वेलरी की तो इंडियन्स में इयररिंग्स की तरफ खास झुकाव होता है। मौका चाहे कुछ भी हो, गॉसिप्स और इधर-उधर की खबरे सुनने के साथ ही हमारे कान हमेशा खूबसूरत इयररिंग्स से सजे होते हैं। जहां बातें तो हमें कैसे ना कैसे सुनने को मिल ही जाती हैं, इयररिंग्स के मामले में हम हमेशा कन्फ्यूज़्ड ही रहते हैं। क्या ये झुमके आपके चेहरे को सूट करेंगे? क्या ये चांदबालियां आपके चेहरे को बड़ा दिखा रहे हैं? इयररिंग्स से लड़कियों की खूबसूरती में तो चार चांद लगता ही है, लेकिन देखने वाले की नजर आपसे हटती नहीं है।आगे पढ़िए ये जानने के लिए कि कैसे चुनें इयररिंग्स अपने चेहरे के हिसाब से।

Related image
हाँ, इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है आपने अपने चेहरे के अनुसार इयररिंग्स चयन की हो। अगर आप भी परफेक्ट इयररिंग्स का चयन करना चाहती हैं तो अपने चेहरे को आइने में एक बार जरूर देखें..

1. अगर आपका चेहरा गोलाकार है तो आपको लांग ड्रॉप इयररिंग्स पहने चाहिए, बजाय हूप्स के। ऐसा करने से आपका चेहरा भारी नहीं लगेगा। आप मल्टी कलर जेमस्टोन वाले लॉन्ग इयररिंग्स भी चुन सकती हैं।

Related image
2. अगर चेहरा लंबा है तो उस पर (हूप्स) बडी बाली टाइप सूट करेगी या बडी इयररिंग्स भी पहन सकती हैं। इसमें कंटेंपरेरी सफायर, रूबी या एमरल्ड हूप्स चुन सकती हैं।

Kundan work earrings
3. अगर आपका चेहरा हार्ट शेप्ड है तो आप पर पिरामिड स्टाइल के शैंडेलियर अच्छे लगेंगे जो ठोढी के पास के हिस्से को कवर करके गोलाकार रूप देंगे। बहुत छोटी इयररिंग्स न पहनें।

Image result for Perfect indian Earrings
4. अगर आपका चेहरा चौकोर है तो डैपर स्टड इयररिंग्स, लॉन्ग ड्रॉप इयररिंग्स या इग्जैगरेटेड इयररिंग्स पहनी जा सकती हैं। गोलाकार डायमंड स्ट्डस या प्रिंसेस कट वाली सफायर, रूबी या एमरल्ड इयररिंग्स बेहतर विकल्प हो सकते हैं।

Matching boarder and jewelry
5. डायमंड शेप्ड चेहरे वाली युवतियों को छोटी और मध्यम आकार वाली इयररिंग्स पहननी चाहिए। स्मॉल ड्रॉप इयररिंग्स ऐसे चेहरे पर सूट करते हैं। छोटी ओवल रिंग्स या मीडियम स्टड भी इस चेहरे पर अच्छे लगते हैं।

Drop earrings
6. अंडाकार चेहरा आदर्श चेहरा होता है। जिस पर तमाम अलग-अलग तरह के इयररिंग्स पहने जा सकते हैं। ऐसे चेहरे पर स्टरलिंग सिल्वर इयररिंग्स बहुत अच्छे लगते हैं। लेकिन अधिक लंबे इयररिंग्स न पहनें तो बेहतर होगा। चौडे और बडे चेहरे पर स्लीक यानी पतले इयररिंग्स और खूबसूरत हूप्स अच्छे लगते हैं। फ्लैट या कैस्केडिंग इयररिंग्स भी पहने जा सकते हैं।

Image result for Perfect indian Earrings7. इसी प्रकार बालों की लंबाई पर भी ध्यान देना जरूरी होता है। अगर बाल छोटे हैं तो लंबे डैंगल्स और शैंडेलियर इयररिंग्स आसानी से पहन सकती हैं। लेकिन आप ड्रेमेटिक इयररिंग्स नहीं पहन सकती हैं। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि अगर आपको दूसरे गहने भी पहनने है तो आईकैचिंग इयररिंग्स या बोल्ड इयररिंग्स से बचें।

Pearl drop earrings
8. आजकल फोकस ज्यूलरी पसंद की जा रही है और इसका मतलब है कि कोई एक आभूषण बोल्ड है ताकि उस पर सबका ध्यान जाए। जैसे अगर इयररिंग्स बोल्ड हैं तो गले में चेन नहीं हो या लाइट हो।

9. अगर आपके बाल लंबे हैं तो आपके पास ज्यूलरी चुनने के लिए बहुत कम विकल्प होते हैं। ऐसे बालों पर छोटे या बटन इयररिंग्स अच्छे लगते हैं, लेकिन आप अगर डैंगल इयररिंग्स पहनना चाहती हैं तो पोनीटेल बनाकर पहन सकती हैं। अन्यथा साधारण बडे बडे स्टोन या लूप इयररिंग्स ऐसे बालों पर फबती है।

Image result for Perfect indian Earrings
10. गेहुएं रंगत वाली युवतियों को ब्राइट और कलरफुल इयररिंग्स पहननी चाहिए। सिल्वरी व्हाइट जैसे पर्ल की इयररिंग्स इस रंगत पर जंचती हैं।

11. गोरी रंगत वाली युवतियों पर लाल रंग की या रेडस्टोन वाली इयररिंग्स या गहरे रंगों जैसे- ब्लैक और मैरून भी जंचती है।

12. कलरफुल या पैटर्न आउटफिट्स के साथ सिंपल हलकी इयररिंग्स पहनें।

ये भी पढ़ें

image