8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बार-बार मना करने के बाद भी नहीं मान रही थी पत्नी, पति ने दोस्त को मौत के घाट उतारा

Greater Noida Murder: एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि शराब पीने के दौरान गोलू कुमार और हरिमोहन के बीच विवाद हुआ। इसके बाद हरिमोहन ने गोलू के सिर पर ईंट से हमला कर दिया। इसमें गोलू की मौत हो गई।

3 min read
Google source verification
Greater Noida Murder: बार-बार मना करने के बाद भी नहीं मान रही थी पत्नी, पति ने दोस्त को मौत के घाट उतारा

ग्रेटर नोएडा में मजदूर ने पत्नी के साथ अवैध संबंधों के चलते साथी को मार डाला। (फोटो : AI)

Greater Noida Murder: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित जीएलए यूनिवर्सिटी की निर्माणाधीन साइट पर दो मजदूरों में विवाद हो गया। इसके बाद एक ने दूसरे पर ईंट से हमला कर दिया। इस हमले में मजदूर की मौत हो गई। पुलिस हत्यारोपी मजदूर को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि हत्यारोपी हरिमोहन ने मृतक गोलू को अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक हाल में देख लिया था। इसको लेकर उसका पत्नी से झगड़ा भी हुआ। इसके बाद हरिमोहन ने गोलू को पत्नी से दूर रहने को कहा था, लेकिन गोलू और हरिमोहन की पत्नी नहीं मान रहे थे। इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया।

साथी मजदूर के साथ आपत्तिजनक हाल में मिली थी पत्नी

घटना रविवार रात की बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया शराब पीने के दौरान विवाद की बात सामने आ रही है। हत्यारोपी से पूछताछ की जा रही है। मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक की पहचान गोलू कुमार के रूप में हुई है। जो बिहार के मुजफ्फरपुर का निवासी था। वहीं बिहार के मोतिहारी निवासी आरोपी हरिमोहन भी उसी निर्माणाधीन साइट पर काम करता था। दोनों अलग-अलग झुग्गियों में रहते थे और रविवार की रात साथ बैठकर शराब पी रहे थे। शराब के नशे में दोनों के बीच कहासुनी हो गई।

यह भी पढ़ें : टैंकर ड्राइवर ने 16 करोड़ में बेच दिया 54 लाख लीटर जेट फ्यूल, रोज 5000 लीटर करता था चोरी

झगड़ा इतना बढ़ गया कि हरिमोहन ने पास पड़ी ईंट से गोलू के सिर पर हमला कर दिया। इसके बाद उसने गोलू को बुरी तरह पीटा और उसे लहूलुहान हालत में छोड़कर मौके से फरार हो गया। थाना फेज -वन के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने बताया कि साइट पर काम कर रहे अन्य मजदूरों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल गोलू कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने ठेकेदार की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया।

बार-बार मना करने के बाद भी नहीं मान रहा था गोलू

पुलिस छानबीन में सामने आया है कि मृतक गोलू कुमार के आरोपी हरिमोहन की पत्नी के साथ अवैध संबंध थे। इसी के चलते दोनों के रिश्तों में खटास आ गई थी। आरोपी हरिमोहन ने अपनी पत्नी को गोलू के साथ आपत्तिजनक हाल में पकड़ लिया था। इसके बाद दोनों को समझाया गया था, लेकिन गोलू और आरोपी की पत्नी नहीं मान रहे थे। इसी बीच रविवार को भी गोलू आरोपी के घर में उसकी पत्नी के साथ मौजूद मिला। इसपर भड़के हरिमोहन ने शराब पीना शुरू कर दिया। इस दौरान मृतक गोलू भी हरिमोहन के साथ शराब पीने लगा। इसी बीच दोनों में विवाद हो गया। इसपर हरिमोहन ने ईंट से गोलू पर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें : मां जैसी है तुम्हारी…चाचा की बात पर नहीं पसीजा भतीजा, वंश खत्म करने की धमकी देकर चाची संग फरार

अन्य मजूदरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल गोलू को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। इसी बीच मौका पाकर आरोपी हरिमोहन भाग निकला। हालांकि पुलिस ने उसे घर के पास से ही धर दबोचा। एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी है। फिलहाल आरोपी हरिमोहन को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में सभी बिंदुओं की गहराई से जांच की जा रही है। जल्द ही सभी पहलुओं को उजागर किया जाएगा।

नोएडा में छत पर सोने गए पड़ोसी पर चाकू से हमला

उधर, नोएडा शहर दो पड़ोसियों के बीच छत पर सोने को लेकर विवाद हुआ। इस विवाद के दौरान एक शख्स ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया। थाना फेज -वन के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने बताया कि यह घटना गौतमबुद्ध नगर के फेज-वन थाना क्षेत्र में घटी। जहां एक व्यक्ति पर उसके पड़ोसी ने छत पर सोने को लेकर हुए झगड़े के बाद चाकू से हमला कर दिया। बाद में घायल व्यक्ति को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका ऑपरेशन किया गया और अब उसकी हालत स्थिर है।

यह भी पढ़ें : फरीदाबाद तनु हत्याकांड का खुला राज, आधी रात बहू के कमरे में पहुंचा था भूप सिंह फिर…

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित व्यक्ति मोहम्मद इम्तियाज (41) है। जो सेक्टर 9 की जेजे कॉलोनी में रहता है। बीती रात उसका पड़ोसी गर्मी से परेशान होकर छत पर सोने आया था, लेकिन इम्तियाज ने इसका विरोध किया। इसी पर दोनों के बीच बहस बढ़ी और बाद में पड़ोसी ने इम्तियाज पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे उसकी पीठ और छाती में गहरे घाव हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाद में इम्तियाज को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसे आईसीयू में रखा गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश जारी है।