
आईआईटी (IIT) दिल्ली के प्लेसमेंट सीजन में छात्रों को 500 कंपनियों ने दिए प्लेसमेंट जॉब ऑफर। कोर सेक्टर, आईटी, एनालिटिक्स, मैनेजमेंट, कंसल्टेंसी में छात्रों को जॉब ऑफर मिले।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) दिल्ली के छात्रों को प्लेसमेंट सीजन में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय कंपनियों ने कई प्लेसमेंट ऑफर दिए हैं। संस्थान के अनुसार इस वर्ष प्री-प्लेसमेंट ऑफर भी सबसे ज्यादा छात्रों को मिले हैं। वहीं, 10 छात्रों ने संस्थान की आस्थगित (डेफर्ड) प्लेसमेंट का विकल्प चुना। इस प्लेसमेंट की सुविधा उन छात्रों के लिए उपलब्ध है जो अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई के बाद स्टार्टअप स्थापित करना चाहते हैं। इन विकल्प के तहत छात्र 2 वर्ष के अंदर प्लेसमेंट सुविधा को प्राप्त कर सकेंगे। इस प्लेसमेंट प्रक्रिया में 15 अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने छात्रों को 30 छात्रों को जॉब ऑफर किए। इसमें 20 जॉब प्रोफाइल के तहत छात्रों को प्लेसमेंट ऑफर मिले। हॉन्ग कॉन्ग, जापान, द नीदरलैंड्स, सिंगापुर, साउथ कोरिया, ताइवान, यूनाइटेड किंग्डम और यूनाइटेड स्टेट्स जैसी देशों की अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने छात्रों को यह ऑफर दिए। छह छात्रों को इन कंपनियों द्वारा प्री-प्लेसमेंट ऑफर दिए गए। प्लेसमेंट में 500 कंपनियां छात्रों को जॉब ऑफर करने के लिए आईं।
कोर सेक्टर , आईटी व एनालिटिक्स में बड़ी संख्या में हुई भर्ती
आईआईटी दिल्ली के अनुसार छात्रों को अधिकांश छात्रों ने अपने तकनीकी कोर में नौकरी का विकल्प चुना है। संस्थान के कंप्यूटर साइंस, मैथ्स और कंप्यूटिंग जैसे कुछ विभागों के लिए आईटी और एनालिटिक्स कोर हैं। प्लेसमेंट जॉब ऑफर में कोर सेक्टर में 29 फीसदी, आईटी में 24 फीसदी, एनालिटिक्स में 11 फीसदी, मैनेजमेंट में 11 फीसदी, कंसल्टेंसी में 10 फीसदी, टीचिंग एंड रिसर्च में 10 फीसदी और फाइनेंस में 5 फीसदी जॉब ऑफर हुए। कई फाइनेंस की कंपनियों ने फिनटेक के रोल के लिए छात्रों को नौकरी के ऑफर दिए। कई छात्रों ने मैनेजमेंट स्टडीज के छात्रों ने मैनेजमेंट का विकल्प चुना। आईआईटी दिल्ली के ऑफिस ऑफ करियर सर्विसेज की हेड डॉ अनिष्या ओबराय मदान ने कहा कि हम रिक्रूटिंग ऑर्गनाइजेशन को धन्यवाद देना चाहते हैं कि उन्होंने हमारे छात्रों में उनके निरंतर विश्वास को बनाए रखा। इस साल कोर सेक्टर और एनालिटिक्स डोमेन की कंपनियों ने बड़ी संख्या में भर्ती की है। हम उम्मीद करते हैं कि प्लेसमेंट के बाकी सीजन में भी इसी तरह का सकारात्मक ट्रेंड जारी रहेगा।
Published on:
18 Dec 2022 09:56 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
