
पंजाब सहित कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना (patrika File)
IMD New Prediction: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी का असर कुछ दिनों से कम दिखाई दे रहा है। सुबह 10 बजे के बाद निकलने वाली तेज धूप लोगों को गर्मी का अहसास करवा रही है। हालांकि अब दिल्ली-एनसीआर में फिर मौसम अंगड़ाई ले रहा है। इसके चलते आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर को एक बार फिर कोहरे की मार झेलनी पड़ेगी। इसके साथ ही तापमान तेजी से नीचे गिरने की संभावना भी जताई गई है। ऐसे में एक बार फिर कड़ाके की ठंड का अहसास होने वाला है। मौसम विभाग ने एक सप्ताह के पूर्वानुमान में दिल्ली के कई क्षेत्रों में कोहरे की चेतावनी दी है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 27 जनवरी तक देश के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ और सुहावना बना रहेगा। इस दौरान पर्वतीय क्षेत्रों के बीच और ऊपरी हिस्सों को छोड़कर अन्य जगहों पर ठंड का अहसास भी होगा, लेकिन ताजा बर्फबारी और कोई नई मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं होने के चलते बारिश और आसमान छाने की कोई संभावना नहीं है।
IMD के पूर्वानुमान की मानें तो 26 जनवरी को दिल्ली-एनसीआर में धुंध छाने की संभावना है। इसके अलावा न्यूनतम तापमान में दो डिग्री तक गिरावट आने की संभावना है। इसके चलते दिल्ली-एनसीआर वालों को एक बार फिर ठंड का अहसास हो सकता है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश की मानें तो 27 जनवरी यानी सोमवार को मौसम में कुछ खास बदलाव नहीं होने वाला है। हालांकि सुबह कहीं-कहीं धुंध जरूर छा सकती है। दिल्ली एनसीआर के तापमान की बात करें तो दिल्ली में न्यूनतम और अधिकतम तापमान भी 7 और 23 डिग्री दर्ज किए जाने की संभावना है। इसके अलावा बात 28 जनवरी की करें तो मंगलवार को दिल्ली में मध्यम कोहरा छा सकता है। बात अगर तापमान की करें तो न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया जा सकता है। यानी तापमान में एक डिग्री की बढ़ोतरी देखी जा सकती है।
वरिष्ठ मौसम-कृषि वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय की मानें तो जनवरी का आखिरी सप्ताह कड़ाके की सर्दी वाला होता है। इस दौरान उत्तरी भाग अक्सर पश्चिमी विक्षोभ और उससे जुड़ी प्रणालियों से प्रभावित रहता है। हालांकि इस समय मौसम की कोई सक्रिय प्रणाली मौजूद नहीं है। पिछले सप्ताह हल्की बारिश लाने वाला पश्चिमी विक्षोभ भी आगे निकल चुका है। हालांकि पश्चिमी विक्षोभ का ठंडा प्रभाव पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान को जरूर एक अंक का बनाए हुए है, लेकिन अब मौसम विभाग ने जनवरी के आखिरी तीन दिन यानी 29, 30 और 31 को भी कोहरा छाने का पूर्वानुमान जताया है। इस दौरान तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पिछले सप्ताह तमिलनाडु और केरल में गरज-चमक के साथ लगातार बारिश हो रही थी। अगले तीन दिनों तक फिलहाल मौसम शांत दिखाई दे रहा है। मौसमी गतिविधियां अब श्रीलंका, कोमोरिन और मालदीव क्षेत्र को प्रभावित कर रही हैं। इसके चलते अगले तीन दिनों तक दक्षिण भारतीय राज्यों में भी किसी प्रकार की मौसम गतिविधि दिखाई नहीं दे रही है, लेकिन 28 जनवरी से 31 जनवरी के बीच एक बार फिर तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में बारिश होने की संभावना बन रही है।
Updated on:
27 Jan 2025 01:38 pm
Published on:
25 Jan 2025 07:51 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
मौसम समाचार
