
भारत-आस्ट्रेलिया मंत्री स्तरीय दूसरी टू-प्लस-टू बैठक कल
नई दिल्ली। भारत व आस्ट्रेलिया के बीच मंत्री स्तरीय दूसरी टू-प्लस-टू बैठक सोमवार को नई दिल्ली में होगी। बैठक में शामिल होने आस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्ल्स व विदेश मंत्री पोनी वोंग रविवार को नई दिल्ली पहुंचेगी। मंत्री स्तरीय वार्ता से पहले रक्षा मंत्री मार्ल्स की भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ सोमवार को द्विपक्षीय वार्ता भी होगी।
सरकारी प्रवक्ता के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्षों मार्ल्स व वोंग के साथ मंत्री स्तरीय वार्ता की सह-अध्यक्षता करेंगे। दोनों देशों के बीच मंत्रिस्तरीय वार्ता सितम्बर 2021 में नई दिल्ली में शुरू हुई थी। दिल्ली में हो रही टू-प्लस-टू वार्ता और रक्षा मंत्रियों की द्विपक्षीय बैठक में दोनों देश आपसी हित के व्यापक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
प्रवक्ता ने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया एक व्यापक सामरिक साझेदारी कर रहे हैं। आस्ट्रेलियाई रक्षा मंत्री मार्ल्स की यात्रा से सहयोग के साथ-साथ द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को और गति मिलने की आशा है।
आज देखेंगे फाइनल मैच
आस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री मार्ल्स भारत पहुंचने के तुरंत बाद अहमदाबाद जाएंगे और वहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत व आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले क्रिकेट विश्व कप-2023 के फाइनल मुकाबले में शामिल होंगे।
Published on:
18 Nov 2023 09:07 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
