नई दिल्लीPublished: Nov 17, 2023 09:47:10 pm
Suresh Vyas
- एएसएलआई एजिंग फेस्ट में वृद्ध आबादी की जरूरतों पर मंथन
नई दिल्ली। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के सचिव डॉ. सौरभ गर्ग ने शुक्रवार को कहा कि बुजुर्गों की संस्थागत देखभाल समय की मांग है और इसे टाला नहीं जा सकता।
गर्ग ने शुक्रवार को यहां वरिष्ठ नागरिकों के लिए उपलब्ध देखभाल के विविध मॉडल और गुणवत्ता देखभाल के आवश्यक सिद्धांतों के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से कार्यरत स्वंयसेवी संगठन एसोसिएशन ऑफ सीनियर लिविंग इंडिया (एएसएलआई) की ओर से आयोजित चौथे एजिंग फेस्ट के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि सांस्कृतिक परंपराओं में भी घर पर उम्र बढ़ने को आम तौर पर स्वीकार और प्रोत्साहित किया जाता है, लेकिन इसके साथ ही संस्थागत देखभाल कुछ हद तक जरूरी है। जैसे-जैसे समय बीतता जाएगा, इसकी और अधिक आवश्यकता महसूस होगी।