जय विज्ञान : इटली में हवाई रोबोट का परीक्षण
रोम. इटली के वैज्ञानिकों को उडऩे वाला रोबोट बनाने में कामयाबी मिली है। हाल ही उन्होंने इसका सफल परीक्षण किया। पहली बार मानव की तरह दिखने वाले हवाई रोबोट का परीक्षण किया गया है। इसे बनाने में वैज्ञानिकों को करीब दो साल लगे। लाइव साइंस की रिपोर्ट के मुताबिक ‘आयरनकब एमके-3’ नाम के ह्यूमेनॉइड रोबोट को परीक्षण के दौरान वर्टिकल लिफ्टऑफ किया गया। इसने जमीन से करीब 50 सेंटीमीटर ऊपर उड़ान भरी। यह हवा में तरह-तरह के स्टंट करने में सक्षम है। ह्यूमेनॉइड रोबोट की दुनिया में यह बड़ा कारनामा इसलिए है कि ‘आयरनकब एमके-3’ चलने के साथ उड़ भी सकता है। यह चार छोटे जेट इंजन से संचालित होता है। वैज्ञानिकों का कहना है कि यह भविष्य में उडऩे वाले रोबोट के विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा। यह मनुष्यों की तरह काम कर सकता है। इसे आइआइटी रोबोटिक्स ने मिलान की एरोडायनेमिक्स प्रयोगशाला की टीम के साथ मिलकर बनाया। ‘आयरनकब एमके-3’ को विकसित करने का मकसद रोबोट को आपदा प्रभावित क्षेत्रों में भेजना है, ताकि मानव जीवन के जोखिम कम किए जा सकें।
बच्चे जैसा चेहरा
इटैलियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की ओर से यूट्यूब पर जारी वीडियो में रोबोट उड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। रोबोट का चेहरा बच्चे जैसा है। इसकी लंबाई एक मीटर, जबकि वजन करीब 22 किलोग्राम है। रोबोट के हार्डवेयर को टाइटेनियम रीढ़ से लैस किया गया है, ताकि तेज हवा के बीच यह उड़ान भर सके। इसके हेल्मेट जैसे सिर में सेंसर लगाए गए हैं।