2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पाकिस्तान की खुली पोल, अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने कहा-आतंकी मसूद अजहर हमारे यहां नहीं, आपके पास ही है

पाकिस्तान ने जैश ए मोहम्मद प्रमुख आतंकी मसूद अजहर को गिरफ्तार करने के लिए अफगानिस्तान को पत्र लिखा था, जिसका जवाब देते हुए अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने कहा कि आतंकी मसूद अजहर हमारे यहां नहीं, आपके पास ही है।  

2 min read
Google source verification
jaish-e-mohammad-chief-masood-azhar-not-in-afghanistan-can-operate-in-pakistan-says-taliban.jpg

Jaish-e-Mohammad chief Masood Azhar not in Afghanistan, can operate in Pakistan, says Taliban

आतंकियों को अपने जमीन पर संरक्षण देने को लेकर पाकिस्तान की एक बार फिर पोल खुल गई है। दरअसल एक दिन पहले ही पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को पत्र लिखकर कहा था कि जैश ए मोहम्मद प्रमुख आतंकी मसूद अजहर अफगानिस्तान के नंगरहार और कुनार इलाकों में छिपा हो सकता है, जिसको लेकर पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को उसका पता लगाने और गिरफ्तार करने के लिए कहा था। इसका जवाब देते हुए अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के दावे को खारिज करते हुए आतंकी मसूद अजहर के पाकिस्तान में ही मौजूद होने का दावा किया है।

इस्लामिक अमीरात ऑफ अफगानिस्तान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद का सरगना, आतंकी मसूद अजहर अफगानिस्तान में नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें उसका पता लगाने के लिए कोई पत्र नहीं मिला है, लेकिन ऐसे संगठन पाकिस्तान की धरती पर ही हैं। उन्हें वहां की सरकार का भी संरक्षण प्राप्त है। हम किसी को भी किसी दूसरे देश के खिलाफ अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं देंगे।

दूसरे देश के खिलाफ काम करने की अनुमति नहीं देता अफगानिस्तान
तालिबान सरकार के विदेश मंत्रालय ने एक और बयान जारी करते हुए उन मीडिया रिपोर्टों को भी खारिज किया है, जिनमें कहा गया था कि जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख आतंकी मसूद अजहर अफगानिस्तान में शरण लेकर रह रहा है। तालिबान सरकार के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल कहर बल्खी ने कहा, "हम इस बात को दोहराते हैं कि अफगानिस्तान अपने क्षेत्र में किसी को भी किसी दूसरे देश के खिलाफ काम करने की अनुमति नहीं देता है।

पाकिस्तान को चेतावनी
अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल कहर बल्खी ने कहा कि हम सभी को सबूतों व दस्तावेजों के बिना निराधार दावे करने से बचने के लिए कहते हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह मीडिया के दावे द्विपक्षीय संबंधों को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकते हैं।


भारत में हुए कई हमलों का जिम्मेंदार है आतंकी मसूद अजहर
आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख आतंकी मसूद अजहर भारत में हुए कई हमलों का जिम्मेंदार है। 1998 में कंधार विमान हाईजैक, जम्मू कश्मीर विधानसभा में हमला, 2001 में देश की संसद में आतंकी हमले को लेकर मुख्य रूप से आतंकी मसूद अजहर ही जिम्मेंदार है। UN सुरक्षा परिषद ने आतंकी मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित कर चुका है।


बड़ी खबरें

View All

नई दिल्ली

दिल्ली न्यूज़

ट्रेंडिंग