20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जॉन अब्राहम ने लॉन्च किए आईओसी के इंजन ऑयल

- कम्पनी ने आगामी 2030 तक इसके वॉल्यूम को तीन गुणा करने का रखा लक्ष्य

less than 1 minute read
Google source verification
जॉन अब्राहम ने लॉन्च किए आईओसी के इंजन ऑयल

जॉन अब्राहम ने लॉन्च किए आईओसी के इंजन ऑयल

नई दिल्ली। फिल्म अभिनेता और सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कम्पनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) के उत्पाद सर्वो के ब्रांड एंबेसडर जॉन इब्राहिम ने मंगलवार को यहां आयोजित एक समारोह में मोटर साइकिलों के लिए सिंथेटिक 4-टी इंजन ऑयल सर्वो हाइपरस्पोर्ट एफ5 व औद्योगिक उपयोग के लिए अभिनव ग्रीस मिरेकल लॉन्च किए। इस दौरान इंडियनऑयल के अध्यक्ष एसएम वैद्य, बोर्ड के सदस्य, चैनल भागीदार और कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

वैद्य ने इस अवसर पर कहा कि कम्पनी ग्राहकों को अभिनव और टिकाऊ समाधान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सर्वो नवाचार के साथ लगातार ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ उत्पाद पहुंचा रहा है। आज जारी किए गए दोनों उत्पाद भी गुणवत्ता के नए मानक स्थापित करेंगे। स्वागत भाषण में निदेशक (विपणन) वी. सतीश कुमार ने बताया कि सर्वो ब्रांड पिछले 20 वर्षों से सुपर ब्रांड बना हुआ है। कम्पनी ने आगामी 2030 तक इसके वॉल्यूम को तीन गुणा करने का लक्ष्य रखा है।

निदेशक (आरएंडडी) डॉ एसएसवी रामकुमार ने नए उत्पादों की विशेषताएं बताते हुए कहा कि सर्वो ग्रीस मिरेकल स्वदेशी रूप से उपलब्ध कच्चे माल और रसायन के साथ विकसित किया गया है। यह लिथियम पर हमारी निर्भरता को कम करेगा। सर्वो हाइपरस्पोर्ट एफ5 पूरी तरह से सिंथेटिक बेस ऑयल और सिनर्जिस्टिक एडिटिव सिस्टम के साथ तैयार किया गया है। इस इंजन ऑयल का उपयोग सभी प्रकार की मोटरसाइकिलों में किया जा सकता है।