6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीपावली के मौके पर कारगिल में PM मोदी, सैनिकों से की मुलाकात, कहा- ‘दिवाली का अर्थ, आतंक के अंत के साथ उत्सव’

दीपावली के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी कारगिल पहुंचे हैं, जहां उन्होंने सैनिकों से मुलाकात की। इसके बाद कारगिल से संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि दिवाली का अर्थ, आतंक के अंत के साथ उत्सव है। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान से साथ हुए युद्ध का भी जिक्र किया।

2 min read
Google source verification
kargil-made-end-of-terror-possible-says-pm-as-he-meets-soldiers-on-diwali_1.jpg

‘Kargil made end of terror possible,' says PM as he meets soldiers on Diwali

देशभर में आज दिवाली की धूमधाम से मनाई जा रही है। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी सैनिकों के साथ दीवाली मनाने के लिए कारगिल पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री बनने के बाद यह लगातार 9वीं दीवाली है, जिसे PM मोदी सैनिकों के साथ मना रहे हैं। हर साल PM मोदी ने देश की अलग-अलग सीमाओं पर जाकर सैनिकों के साथ दिवाली मनाई है। इस बाद वह कारगिल में सैनिकों के साथ दिवाली मना रहे हैं, जहां से उन्होंने सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि "मेरे लिए तो सालों से मेरा परिवार आप ही सब हैं। मेरी दीपावली की मिठास आप के बीच आकर बढ़ जाती है, मेरी दीपावली का प्रकास आपके बीच है। मेरा सौभाग्य है मुझे सालों से दिवाली आपके बीच बॉर्डर पर आकर आपके साथ मनाने अवसर मिल रहा है।"

इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने सैनिकों से कहा कि "आप सीमा पर कवच बनकर खड़े हुए हैं तो देश के अंदर देश के दुश्मनों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो रही है।आतंकवाद, नक्सलवाद सहित आदि की जड़े जो बीते सालों में पनपी थी उसे उखाड़ने का सफल प्रयास किया जा रहा है।"

भारतीय सेना ने कारगिल में आतंकियों को कुचला
PM मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के साथ एक भी ऐसी लड़ाई नहीं हुई है जहां कारगिल ने विजय ध्वज न फहराया हो। उन्होंने कहा दिवाली का अर्थ, आतंक के अंत के साथ उत्सव है। यही कारगिल ने भी किया था। कारगिल में हमारी सेना ने आतंक के फन को कुचला था, जिस मौके पर देश में जीत की ऐसी दिवाली मनी कि लोग आज भी उसे याद करते हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपके वजह से देशवासी देश में चैन से रहते हैं, ये भारतवासियों के लिए खुशी की बात है।

भारत ने हमेशा युद्ध अंतिम विकल्प माना: PM मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने युद्ध को कभी भी पहला विकल्प नहीं माना। हमने युद्ध को हमेशा अंतिम विकल्प माना है। हमने युद्ध को अंत तक टालने की कोशिश की है। हम युद्ध के खिलाफ हैं लेकिन सामर्थ्य के बिना शांति संभाव नहीं। अगर कोई हमारी तरफ नजर उठाकर देखेगा तो हमारी तीन सेनाएं दुश्मनों को उसी की भाषा में मुंहतोड़ जवाब देना जानती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एक देश तब अमर होता है जब उसकी संतानों को, उसके वीर बेटों और बेटियों के अपने सामर्थ्य पर परम विश्वास होता है। PM मोदी ने आगे कहा कि मैं अपने तीनों सेनाओं की प्रशंसा करता हूं जिन्होंने तय किया है कि 400 से अधिक रक्षा सामान अब विदेशों से नहीं खरीदे जाएंगे बल्कि भारत में ही बनाए जाएंगे।

दुनियाभर में भारत का सम्मान बढ़ा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यूक्रेन युद्ध के दौरान हमने देखा कि कैसे हमारा राष्ट्रीय ध्वज वहां फंसे हमारे नागरिकों के लिए एक ढाल बन गया। दुनियाभर में भारत का सम्मान बढ़ा है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि भारत अपने आंतरिक और बाहरी दुश्मनों के खिलाफ सफलता के साथ मोर्चा ले रहा है।

यह भी पढ़ें: भारतीय सेना के जवानों ने जम्मू में LOC पर मनाई दिवाली, देशवासियों को दी शुभकामनाएं