आपको बता दें कि कश्मीरा शाह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। वह बिग बॉस 15 से जुड़े हर मुद्दे पर इसके जरिए बेबाकी से अपनी राय देती रहती हैं। अब कश्मीरा शाह ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा का एक वीडियो शेयर किया है। कश्मीरा शाह सोशल मीडिया के जरिए तेजस्वी प्रकाश की करण कुंद्रा के प्रति फीलिंग को लेकर सवाल खड़े किए हैं।
दरअसल इस वीडियो में यह दोनों एक-दूसरे से अपनी फीलिंग शेयर करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में करण कुंद्रा की बात सुनने के बाद तेजस्वी प्रकाश उनसे कहती हैं, 'मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि घरवालों को तेरे-मेरे बीच क्या है वो दिखे न दिखे। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है अगर टेलीकास्ट में हमारी केमिस्ट्री बनी हुई दिखे या न दिखे। मेरे दिल मैं जो तेरे लिए हैं न, वो सिर्फ तुझे फील होना चाहिए।'Was believing everything that #KaranKundrra said and was totally feeling #TejasswiPrakash till she spoke about how their love would be shown in the telecast. When one is in love how can your mind think about a telecast? I thought #lovewasblind #bb15 @ColorsTV @VootSelect pic.twitter.com/lecQcLTrZ5
— kashmera shah (@kashmerashah) November 11, 2021