
केसीआर मंगलवार को हैदराबाद में बीआरएस में शामिल होने वाले मध्यप्रदेश के नेताओं के साथ
नई दिल्ली। आगामी आम चुनाव से पहले राष्ट्रीय राजनीति में ताल ठोकने की तैयारी में जुटे तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने महाराष्ट्र के बाद मध्यप्रदेश की ओर कदम बढ़ाए हैं। मध्यप्रदेश के रीवा से पूर्व भाजपा सांसद बुड्डासेन पटेल, सतना से समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक धीरेंद्रसिंह व बसपा के पूर्व विधायक डॉ. नरेशसिंह गुर्जर समेत राज्य के आधा दर्जन से अधिक नेता मंगलवार को हैदराबाद में आयोजित एक बैठक में केसीआर की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) में शामिल हो गए।
सतना की पूर्व जिला पंचायत सदस्य विमला बागरी, सर्वजन कल्याण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय यादव, भोपाल से राकेश मालवीय व सत्येंद्र सिंह आदि नेताओं ने भी बीआरएस की सदस्यता ली। केसीआर ने इन नेताओं को पिंक दुपट्टा पहनाकर पार्टी में शामिल किया। साथ ही पूर्व सांसद पटेल को मध्यप्रदेश में बीआरएस का समन्वयक नियुक्त किया गया है। अब भोपाल में केसीआर की बड़ी सभा करवाने की तैयारी की जा रही है।
बीआरएस में शामिल नेताओं ने हैदराबाद में कहा कि मध्यप्रदेश लौटकर राज्य में पार्टी का संगठनात्मक ढांचा खड़ा करने और इसके विस्तार के लिए गतिविधियां शुरू करेंगे। तेलंगाना के गवर्नेंस मॉडल को आम लोगों तक पहुंचाकर अधिकाधिक लोगों को पार्टी में जोड़ने की कोशिश की जाएगी। इसके बाद भोपाल में केसीआर की जनसभा का आयोजन करवाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि केसीआर ने गत वर्ष तेलंगाना राष्ट्र समिति का नाम बदलकर बीआरएस करने के साथ राष्ट्रीय राजनीति में उतरने का ऐलान किया था। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली में पार्टी का आलीशान कार्यालय भी शुरू कर दिया है। तेलंगाना के बाद अब तक महाराष्ट्र के मराठवाड़ा इलाके में गतिविधियां शुरू करने वाले केसीआर ने मध्यप्रदेश की ओर रुख करने के संकेत दिए थे। राज्य के कुछ नेताओं को पार्टी में शामिल कर उन्होंने मप्र की ओर कदम बढ़ा दिए हैं।
Published on:
30 May 2023 09:30 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
