किंगफिशर पर एएआई का 294 करोड़ बकाया

केंद्र सरकार ने मंगलवार को स्वीकार किया कि कारोबारी विजय माल्या के स्वामित्व वाली किंगफिशर एयरलाइन पर इस साल 29 फरवरी

2 min read
Mar 15, 2016
Delhi news
नई दिल्ली
. केंद्र सरकार ने मंगलवार को स्वीकार किया कि कारोबारी विजय माल्या के स्वामित्व वाली किंगफिशर एयरलाइन पर इस साल 29 फरवरी तक भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण (एएआई) का 294.57 करोड़ रुपये का बकाया है।


यह मामला अदालत में विचाराधीन है। नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने राज्यसभा में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किंगफिशर के खिलाफ तीन मामले अदालत में विचाराधीन हैं। इनमें बंबई हाईकोर्ट में 294.57 करोड़ रुपये के बकाए की वसूली का मामला विचाराधीन है।


इसमें 121.88 करोड़ रुपये का ब्याज भी शामिल है। इसके अलावा किंगफिशर एयरलाइन पर विभिन्न अदालतों में चेक बाउंस के दो मामले विचाराधीन हैं। नागर विमानन मंत्री ने बताया कि इन मामलों में कानून अपना काम कर रहा है। यूपीए सरकार को निशाना बनाते हुए उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के समय की जो गलतियां हैं, उनको पीछे जाकर ठीक नहीं किया जा सकता। इस बीच हैदराबाद की एक अदालत ने माल्या के खिलाफ चार और गैर जमानती वारंट जारी किया है। उन्हें 29 मार्च को पेश होने का आदेश दिया गया है।


इससे पहले भी 50 लाख का चेक बाउंस होने के मामले में उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो चुका है।
पांच बैंको से ईडी ने लिए दस्तावेज : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने माल्या की कंपनी को लोन देने से पांच प्रमुख बैंकों से दस्तावेज हासिल किए हैं। इनमें एसबीआई, आईडीबीआई बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बडौदा शामिल हैं। ईडी के एक अधिकारी ने कहा कि निदेशालय ने इन दस्तावेजों का परीक्षण शुरू कर दिया है। जल्द ही संबंधित बैंकों के अधिकारियों को इनका सत्यापन करने के लिए बुलाया जाएगा।

फार्मूला वन रेस में दिख सकते माल्या : मेलबर्न . 17 बैंकों का करीब 9000 करोड़ रुपये का लोन चुकाने के बदले विदेश चले गए विवादास्पद कारोबारी विजय माल्या ऑस्ट्रेलिया में फार्मूला वन ग्रां प्री में नजर आ सकते हैं। उन्हें 17 से 20 मार्च के बीच मेलबर्न में होने वाली फॉर्मूला वन रेस के लिए खास तौर पर आमंत्रित किया गया है।
Published on:
15 Mar 2016 11:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर