30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM मोदी की दिनचर्या: सुबह 5 बजे से दिन की शुरुआत, रात 11-12 बजे तक ऑफिस में रहते हैं

जन्मदिन पर विशेष: पीएम मोदी अपने निजी नेटवर्क के लोगों को सुबह-सुबह फोन कर हालचाल लेना नहीं भूलते जब तक अफसर ऑफिस पहुंचते हैं, पीएम मोदी 9 बजे तक निपटा चुके होते हैं आधा कार्य

2 min read
Google source verification
pm_modi.jpg

नवनीत मिश्र
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 9 बजे तक अपना जरूरी आधा कार्य निपटा चुके होते हैं। इस समय तक प्रधानमंत्री की पीएमओ के शीर्ष अधिकारियों के साथ अहम मीटिंग हो चुकी होती है, जिसमें तात्कालिक महत्व के मुद्दों पर वे जरूरी दिशा-निर्देश देते हैं। इस मीटिंग में पूरे दिन का एजेंडा सेट होता है। दिन में होने वाले कार्यक्रमों और बैठकों में क्या और किस प्वाइंट पर बोलना है, इससे जुड़ा अध्ययन और रिसर्च प्रधामनंत्री खुद करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी अमूमन रात 11 से 12 बजे तक कार्यालय में रहते हैं। 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर 12.30 बजे के बाद सोने जाने से पहले भी वह देश और दुनिया की सभी हलचल से रूबरू होते हैं। सुबह 5 बजे योगा संग उनके दिन की शुरुआत होती है। 72 वर्ष की उम्र में भी उनकी दिनचर्या पहले जैसी ही है। जन्मदिन पर जानिए उनकी दिनचर्या।

सुबह-सुबह फोन कर चौंका देते हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कार्य करने वाले एक अधिकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह-सुबह परिचितों का फोन कर हालचाल लेते हैं। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बनने से पहले संघ के प्रचारक और भाजपा में संगठन पदाधिकारी के रूप में कार्य करने के दौरान संपर्क में आए तमाम लोगों से उनके निजी रिश्ते हैं। प्रधानमंत्री मोदी निजी नेटवर्क में शामिल लोगों को फोन कर सरप्राइज कर देते हैं। फोन पर वह न केवल सुख-दुख पूछते हैं बल्कि सरकारी कार्यों और योजनाओं के बारे में फीडबैक लेना नहीं भूलते। व्यस्तता के कारण जो फोन कॉल्स प्रधानंमत्री नहीं ले पाते, उन्हें अगली सुबह कॉल बैक भी करते हैं।

एयर पोर्ट लाउंज में भी रुक जाते हैं

गृहमंत्री अमित शाह ने वर्ष 2019 में लोकसभा में बताया था कि प्रधानमंत्री मोदी विदेश दौरे पर खर्चे की कटौती पर खास ध्यान देते हैं। लंबी विदेश यात्रा के दौरान जब एयर इंडिया का विशेष विमान रास्ते में ईंधन भराने के लिए रुकता है तो वे किसी लग्जरी होटल में ठहरने की जगह एयरपोर्ट लाउंज का इस्तेमाल करते हैं। पहले तकनीकी हॉल्ट के दौरान प्रधानमंत्री होटल में रुकते थे। प्रधानमंत्री मोदी ने विदेश दौरे पर भारी-भरकम स्टाफ साथ नहीं ले जाते। उन्होंने 20 प्रतिशत स्टाफ की कमी की है। अब विदेश दौरे पर साथ जाने वाले अफसरों को अलग-अलग कार नहीं मिलती। पीएम मोदी के निजी स्टाफ के अलावा अन्य अफसर सामूहिक कार या बस का इस्तेमाल करते हैं।

अखबारों की रिपोर्ट देखना नहीं भूलते

सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी के टेबल पर सुबह 6.30 बजे तक देश और दुनिया के अखबारों में छपी प्रमुख खबरों की रिपोर्ट पहुंच जाती है। देश की सभी भाषाओं के प्रमुख अखबारों पर भी वह नजर डालते हैं। पसंदीदा अखबारों की संपादकीय भी पढ़ते हैं।

खाते हैं सामान्य खाना, खुद उठाते हैं खर्च

हाल में एक आरटीआई के जवाब में पीएमओ के केंद्रीय अवर सचिव ने ने बताया था कि प्रधानमंत्री मोदी अपने भोजन का खर्च खुद उठाते हैं। प्रधानमंत्री मोदी को सामान्य भोजन पसंद है। अमूमन वो अपने कुक के हाथों का बना गुजराती खाना पसंद करते हैं। बाजरे की रोटी और खिचड़ी ज्यादा पसंद है। नाश्ते में गुजराती और साउथ इंडियन डिश लेते हैं। इडली सांभर, डोसा, भाकड़ी, खांडवी, ढोकला, पोहा आदि खाना पसंद करते हैं।

ऐसी है दिन चर्या

- सुबह 5 बजे आधे घंटे योग, प्राणायाम और सूर्य नमस्कार करते हैं
- ब्रेक फास्ट के दौरान अदरक वाली चाय पीते हैं
- सुबह 7 बजे तक देश और दुनिया के अखबारों में छपी प्रमुख खबरों की रिपोर्ट देखते हैं
- मेल बॉक्स चेक कर जरूरी संदेशों की जानकारी लेते हैं
- पीएम मोदी 12 बजे से पहले लंच और रात में 10 बजे से पहले डिनर कर लेते हैं


बड़ी खबरें

View All

नई दिल्ली

दिल्ली न्यूज़

ट्रेंडिंग