नई दिल्ली : कोलकाता की दमदम छावनी रेलवे लाइन पर बम धमाका हुआ है। सोमवार सुबह हुए इस धमाके की वजह से
एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ, जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि रेलवे ट्रैक के पास कूड़ा बीनने वाले एक शख्स का हाथ उड़ गया है। मौके पर 10 जिंदा बम भी बरामद हुए हैं। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस तैनात की गई है। रेलवे पुलिस भी इस मामले में जांच कर रही है कि आखिर इतनी मात्रा में बम लाने के पीछे की क्या वजह हो सकती है और इन्हें कहां से लाया गया। बता दें कि पिछले सोमवार से शुरू हुई नामांकन की प्रक्रिया के दौरान हिंसा सुर्खियों में रही। कई इलाकों में हिंसक झड़पों की खबरें आई थी।