7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लो आ गई मौसम विभाग की डबल चेतावनी; भीषण गर्मी के बीच आंधी-तूफान और भारी बारिश का अलर्ट

IMD Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में समय से पहले भीषण गर्मी ने दस्तक दे दी है। जबकि दक्षिण भारत में भारी बारिश, आंधी और तूफान से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच IMD ने दिल्ली-एनसीआर के मौसम का पूर्वानुमान बताया है।

2 min read
Google source verification
IMD Weather Forecast: उत्तर भारत में समय से पहले भीषण गर्मी का कहर, दक्षिण में आंधी-तूफान और भारी बारिश से तबाही

IMD Weather Forecast: उत्तर भारत में समय से पहले भीषण गर्मी का कहर, दक्षिण में आंधी-तूफान और भारी बारिश से तबाही

IMD Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भीषण लू का कहर शुरू हो चुका है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में तापमान ने 40 डिग्री सेल्सियस का आंकड़ा पार कर लिया। जबकि राजस्थान और गुजरात के कई हिस्सों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया। साथ ही महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में तापमान 44 डिग्री को पार कर गया। जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है।

वहीं दूसरी ओर, दक्षिण भारत में केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी दी गई है। बेंगलुरु में जलभराव और ट्रैफिक जाम की आशंका जताई गई है। पूर्वोत्तर राज्यों असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मणिपुर में भी मध्यम से भारी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने बताया कि गुरुवार तक हालात सामान्य हो सकते हैं।

दिल्ली में पारा 41 डिग्री पार, ‘येलो अलर्ट’ जारी

मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर में इस बार गर्मी ने समय से पहले ही दस्तक दे दी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, मंगलवार को राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने बुधवार तक दिल्ली-एनसीआर में 'येलो अलर्ट' जारी किया है।

यह भी पढ़ें : मौसम विभाग का रेड अलर्ट! अगले चार दिन भारी उथल-पुथल के साथ एक्टिव हो रहा पश्चिमी विक्षोभ

मौसम विभाग ने इस दौरान चलने वाली लू से सावधान रहने की चेतावनी भी दी है। बात अगर दिल्ली के अलग-अलग क्षेत्रों की करें तो दिल्ली में सुबह से ही गर्मी के तेवर तीखे नजर आए। IMD के अनुसार, मंगलवार को सफदरजंग में 22.4 डिग्री और पालम में 25.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। जो सामान्य से क्रमशः दो और पांच डिग्री अधिक है। इसके साथ ही 24 घंटे के भीतर दोनों इलाकों के तापमान में दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

10 अप्रैल से मिल सकती है गर्मी से थोड़ी राहत

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, IMD ने बताया कि 9 अप्रैल तक राजधानी में लू जैसे हालात बने रहेंगे। हालांकि 10 अप्रैल से तापमान में कुछ गिरावट की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली सहित उत्तर-पश्चिम भारत में तेज हवाएं और आंधी-तूफान के चलते तापमान कुछ डिग्री कम हो सकता है। मौसम में यह बदलाव हिमालयी क्षेत्र में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के चलते आने की संभावना है। इससे पहले सोमवार को राजधानी में आर्द्रता (Humidity) का स्तर 25% से 45% के बीच रहा, जिससे गर्मी और अधिक महसूस हुई।

2011 के बाद सबसे गर्म अप्रैल का रिकॉर्ड संभव

IMD के अनुसार, दिल्ली ने अप्रैल के पहले सप्ताह में पिछले 13 वर्षों का गर्मी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। राजधानी में कई स्थानों पर पारा 40 डिग्री को पार कर गया है। पिछले 15 वर्षों में यह सिर्फ दूसरी बार है जब गर्मी इतनी जल्दी आई है। इससे पहले 2021 में 30 मार्च को दिल्ली का तापमान 40 डिग्री से ऊपर गया था। 2024 में अप्रैल में एक भी दिन लू नहीं चली थी, लेकिन इस बार मौसम वैज्ञानिकों ने कम से कम चार दिन लू चलने की संभावना जताई है, जिससे यह अप्रैल भीषण गर्मी वाला बन सकता है।