26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली में भी निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा

- नेत्रोत्सव व नवजोबन दर्शन के साथ शुरू हुआ दस दिवसीय उत्सव

2 min read
Google source verification
दिल्ली में भी निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा

दिल्ली में भी निकलेगी भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा

नई दिल्ली। भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा दिल्ली में भी मंगलवार को पारम्परिक हर्षोल्लास के साथ निकाली जाएगी। दिल्ली के हौजखास, रोहिणी, जनकपुरी, त्यागराज नगर आदि स्थानों पर सोमवार को नेत्रोत्सव व नवजोबन दर्शन के साथ रथयात्रा से जुड़े नौ दिवसीय आयोजन शुरू हो गए।

श्री जगन्नाथ मंदिर व ओडिशा आर्ट एंड कल्चर सेंटर के तत्वावधान में 56वें रथयात्रा महोत्सव के अवसर पर नौ दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसकी शुरुआत जगन्नाथ मंदिर में सोमवार को लगभग एक पखवाड़े बाद भक्तों को नए रूप में भगवान जगन्नाथ के दर्शनों के साथ शुरू हो गई। श्रद्धालु यह अवसर नेत्रोत्सव व नवजोबन दर्शन के रूप में मनाते हैं।

मंदिर व सेंटर के मानद सचिव के.डी. बिस्वाल ने बताया कि जगन्नाथ रथ यात्रा मंगलवार को त्यागराज स्टेडियम के गेट संख्या एक के सामने से दोपहर तीन बजे शुरू होगी। अतिथि भगवान जगन्नाथ का रथ खींचेंगे। बाद में बुधवार से शुक्रवार तक हर दिन शाम सात से रात नौ बजे तक जगन्नाथ कथा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा और शनिवार को हीरा पंचमी का आयोजन होगा। आगामी 28 जून को शाम 5 बजे बहुड़ा यात्रा निकाली जाएगी और रात्रि 8 बजे खिचड़ी प्रसादम वितरण होगा। अगले दिन सुना बेसा उत्सव के तहत भगवान स्वर्णाभूषणों से सुसज्जित होकर दर्शन देंगे और 30 जून को आधार पाना उत्सव होगा। इसके बाद 1 जुलाई को निलाद्री बिजे के साथ रथयात्रा महोत्व का समापन होगा।

इंद्रप्रस्थ में चार दिवसीय उत्सव

इंद्रप्रस्थ विस्तार में पुरी भक्ति योगा परिवार की ओर से जगन्नाथ रथ यात्रा उत्सव का चार दिवसीय आयोजन किया गया। मधुर हरिनाम संकीर्तन, विपुल प्रसाद वितरण, तीन दिवसीय जगन्नाथ कथा एवं उनकी कीर्ति का गुणगान मुख्य आकर्षण रहे। राधानाथ दास प्रभु के सानिध्य में शुरू हुए उत्सव में इस वर्ष की रथ यात्रा को गौड़िया मठों के संस्थापकाचार्य जगद्गुरु श्रील भक्तिसिद्धांत सरस्वती ठाकुर प्रभुपाद के 150वें अभिर्भाव महोत्सव को समर्पित किया गया।


बड़ी खबरें

View All

नई दिल्ली

दिल्ली न्यूज़

ट्रेंडिंग