
Maa Kaali Poster Controversy: BJP shouldn’t teach Bengalis how to worship Goddess Kali: Mahua Moitra
हाल के दिनों में मां काली के एक पोस्टर लेकर शुरू हुए विवाद के बाद राजनीतिक छींटाकशी का दौर लगातार जारी है। वहीं मां काली पर हाल में की गई विवादास्पद टिप्पणियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के निशाने पर आईं तृणमूल कांग्रेस (TMC) की नेता और सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि BJP हिंदू देवी-देवताओं की संरक्षक नहीं है और उन्हें बंगालियों को नहीं सिखाना चाहिए कि मां काली की पूजा कैसे करना चाहिए।
दरअलस, देश में फिल्म काली के पोस्टर को लेकर विवाद मचा हुआ है। पोस्टर में मां काली के सिगरेट पीते दिखाया गया है। हिंदू धर्म की पूजनीय देवी काली को इस तरह चित्रित किए जाने को लेकर हिंदू धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हुई। पोस्टर की वजह से छिड़ी बहस में TMC नेता महुआ मोइत्रा भी शामिल हो गई। उन्होंने देवी काली को लेकर बयान दिया कि काली के कई रूप हैं, वह मांस खाने वाली और शराब स्वीकार करने वाली देवी थीं।
वहीं महुआ मोइत्रा के इस बयान के बाद देश में उनका विरोध होने लगा। वहीं बीजेपी भी महुआ मोइत्रा पर लगातार हमलावर हैं। एक बंगाली समाचार चैनल से बात करते हुए, मोइत्रा ने कहा कि उन्होंने मां काली पर टिप्पणी करके एक परिपक्व राजनेता की भूमिका निभाई, जबकि भाजपा समेत अन्य जातीय पार्टियां अपने हिंदुत्व के एजेंडे और अपने विचारों को थोपने का प्रयास कर रही है।
TMC नेता ने BJP पर पलटवार करते हुए कहा कि वह बंगाल के लोगों को यह न सिखाए कि काली पूजा कैसे होती है। भाजपा देवी-देवताओं की संरक्षक न बने। मोइत्रा ने कहा कि BJP उत्तर भारत में देवी-देवताओं की पूजा के तरीकों के आधार पर देश के अन्य हिस्सों के उन लोगों पर अपने विचार नहीं थोप सकती, जिनकी पिछले 2000 वर्षों से अलग-अलग परंपराएं हैं।
उन्होंने आगे कहा, "भाजपा हमें यह सिखाने वाली कौन होती है कि देवी काली की पूजा किस विधि से करनी है? न तो भगवान राम और न ही भगवान हनुमान केवल भाजपा के हैं। क्या पार्टी ने हिंदू धर्म का ठेका ले रखा है?" उनके बयान को लेकर विभिन्न राज्यों में उनके खिलाफ दर्ज मामलों को लेकर मोइत्रा ने कहा, "जिन राज्यों में प्राथमिकी दर्ज की गई हैं, मैं इन राज्यों की BJP सरकारों को चुनौती देती हूं कि वे देवी काली को चढ़ाए जाने वाले प्रसाद के बारे में अदालत को लिखित में एक हलफनामा दें।"
यह भी पढ़ें: AIUDF चीफ बदरुद्दीन अजमल का बयान, अपने पूर्वजों को बताया हिंदू
बता दें, महुआ मोइत्रा के विवादित बयान के बाद देश में उनका विरोध होने लगा, उनके खिलाफ कई जगहों पर शिकायत भी दर्ज करवाई गई। वहीं महुआ का साथ खुद उनकी पार्टी ने भी नहीं दिया। TMC की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि महिआ मोइत्रा ने जो कुछ कहा हे वह उनकी निजी विचारधारा है। पार्टी ऐसे विचार का समर्थन नहीं करती है।
महुआ मोइत्रा ने कहा कि BJP की निलंबित नेता नुपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान को लेकर मुश्किलों में घिरी BJP देवी काली के संबंध में उनके बयान को लेकर लोगों का ध्यान भटकाना चाहती है, लेकिन वह इसमें सफल नहीं होगी। BJP मुझे घेरना चाहती है क्योंकि मैं उसके ‘कुकर्मों’ का कड़ा विरोध करती हूं, लेकिन मुझे पता है कि उसकी रणनीति काम नहीं करेगी।
यह भी पढ़ें: नूपुर शर्मा विवाद के बाद हैकरों ने भारत के खिलाफ शुरू किया साइबर युद्ध, 2000 से ज्यादा वेबसाइट को किया हैक
Published on:
08 Jul 2022 06:54 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
