Telangana: बाढ़ के पानी में डूबी स्कूल बस, बच्चों की आवाज सुन मदद के लिए दौड़े लोग, 30 छात्रों को निकाला सुरक्षित
बताया जा रहा है कि लोगों के आधार कार्ड और पैनकार्ड की जानकारी भी ऑनलाइन लीक की गई है। साइबर एक्सपर्ट की माने तो इस तरह का साइबर अटैक अपना विरोध जताने के लिए हैकर किसी देश के खिलाफ करते रहते हैं। इस से बचाव के लिए जो वेबसाइट हैक हुई है उसे कुछ समय तक डाउन किया जाना बेहतर विकल्प है। ऐसा इसलिए क्योंकि वे हैकर लगातार वेबसाइट को हैक करते रहते हैं या फिर उस वेब साइट के फ्रंट पेज पर वर्क इस गोइंग ऑन लिखकर उसे रिस्टोर किया जाए।@ThaneCityPoliceकीवेबसाइट हॅक #Muslim धर्म को आप नुकसान पहुंचा रहे हैं और आपको माफी मांगनी चाहिए लिखकर हॅकर नें दी चेतवानी@NupurSharmaBJP मामले से नाराज होकर हॅक होने का पुलिस को शक@Dwalsepatil @DGPMaharashtra #CyberAttack #NupurSharama #नुपुर_शर्मा #NupurSharmaControversy #BJP pic.twitter.com/okyEReFJpm
— Dipesh Tripathi (@dipeshtripathi0) June 14, 2022